भारत और पाकिस्तान (फोटो-सोशल मीडिया)
Pakistan Lost due to these Mistake: एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एक बार फिर खिताबी जीत दर्ज की। दुबई में खेले गए इस रोमांचक मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड 9वीं बार एशिया कप का ताज पहना। इस जीत में दो निर्णायक मोड़ ने मुकाबले की दिशा बदल दी।
पहला मोड़ भारत गेंदबाजी के दौरान और दूसरा भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान आया। गेंदबाजी के समय 17वें ओवर के दौरान कुलदीप यादव ने पाकिस्तान की कमर तोड़ दी। वहीं बल्लेबाजी के दौरान तिलक वर्मा एक छोर पर खड़े रहे और रन बनाते रहे।
पहला निर्णायक मोड़ आया जब भारत गेंदबाजी कर रहा था। 17वें ओवर में कुलदीप यादव ने पाकिस्तान की पारी को झकझोर दिया। उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा को विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच कराया। इसके बाद चौथी गेंद पर शाहीन शाह अफरीदी को एलबीडब्ल्यू आउट किया और ओवर की आखिरी गेंद पर फहीम अशरफ को तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट कराकर पाकिस्तान की पारी को समेटने में अहम भूमिका निभाई।
दूसरा बड़ा मोड़ तब आया जब भारत बल्लेबाजी कर रहा था और तीन विकेट गिरने के बाद दबाव में था। तिलक वर्मा और संजू सैमसन धीरे-धीरे पारी को संभाल रहे थे। इसी बीच आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर तलत ने संजू सैमसन का कैच छोड़ दिया। यह चूक पाकिस्तान को भारी पड़ी, क्योंकि इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
यह भी पढ़ें: भारत ने जीता एशिया कप का 9वां खिताब, यहां देखें विजेताओं की पूरी सूची; अब तक किस टीम का रहा है दबदबा
हालांकि संजू सैमसन जल्दी आउट हो गए, लेकिन तिलक वर्मा ने शिवम दुबे और फिर रिंकू सिंह के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। आखिरी ओवर में रिंकू और तिलक की साझेदारी ने भारत को जीत दिलाई। तिलक वर्मा की यादगार अर्धशतकीय पारी ने उन्हें मैच का हीरो बना दिया। यह जीत भारत की पाकिस्तान के खिलाफ पांचवीं खिताबी जीत है, जिसने एक बार फिर भारतीय क्रिकेट की श्रेष्ठता को साबित कर दिया।