कॉन्सेप्ट फोटो (डिजाइन)
स्पोर्स्ट डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त देकर ना केवल कंगारूओं को टूर्नामेंट से बाहर किया है, बल्कि पाकिस्तान के गद्दाफी स्टेडियम को भी टूर्नामेंट से बाहर निकालकर फेंक दिया है। जिससे यकीनन पाकिस्तान को जोर का झटका लगा होगा।
दरअसल, भारत के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान भारतीय टीम की हार की दुआ कर रहा था। ताकि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच पाकिस्तान में खेला जाए, लेकिन भारत ने पाकिस्तान के अरमानों पर पानी फेर दिया और लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है।
अब आप सोच रहे होंगे कि भला स्टेडियम कैसे टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है? तो आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई है, लेकिन भारत ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था। जिसके बाद ये फैसला लिया गया कि भारत के सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे।
साथ ही ये भी तय किया गया कि भारत अगर फाइनल में जाता है तो भी फाइनल मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। हालांकि अगर ऐसा नहीं होता है तो टूर्नामेंट का फाइनल मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा। लेकिन भारत ने फाइनल में एंट्री करके गद्दाफी स्टेडियम को बाहर कर दिया है।
जानकारी के लिए बता दें कि भारत फाइनल में पहुंच गया है, जिसकी वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का रेवेन्यू में काफी नुकसान होने वाला है। क्योंकि अगर भारत फाइनल में नहीं जाता तो फाइनल मैच पाकिस्तान में होता, जिससे पाकिस्तानी बोर्ड को बहुत फायदा होता, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले पाकिस्तान में स्टेडियम का नवीनीकरण किया गया था, जिसमें करीब 561 करोड़ पाकिस्तानी रुपये खर्च किए गए थे। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भारत ने तगड़ा झटका दे दिया है, जिसकी वजह से बोर्ड अब उतने पैसे नहीं कमा पाएगा।
बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को एक के बाद एक झटके ही लगे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआत से पहले भारत ने पाकिस्तान आने से साफ मना कर दिया था, जिसके बाद भारत के हर मुकाबले दुबई में खेले गए। उसके बाद पाकिस्तान टीम अपने लीग स्टेज मुकाबलों में हारकर ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई, जिसकी वजह से टीम की काफी आलोचना हुई। वहीं अब भारत फाइनल में पहुंच गया तो यकीनन पाकिस्तान की के जख्म और भी गहरे हो गए हैं।