सूर्यकुमार यादव (फोटो- सोशल मीडिया)
Asia Cup 2025 India vs Pakistan: एशिया कप 2025 का मंच धमाकेदार अंदाज से सज चुका है। टूर्नामेंट की शुरुआत आज यानी 9 सितंबर से हो रही है। एशिया कप 2025 का पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाना है। ये दोनों टीमें ग्रुप बी में हैं। ग्रुप बी के पहले मुकाबले के बाद ग्रुप ए का मुकाबला होगा। जहां पर भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत यूएई टीम के खिलाफ खेलेगी।
इसके बाद टीम इंडिया का पाकिस्तान के सामने मैदान पर उतरना है। इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए बड़ी बात कही है। सूर्यकुमार यादव ने साफ किया है कि इस मुकाबले में भारतीय टीम अपने आक्रमक रवैये से पीछे नहीं हटेगी। भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का दोनों देश के फैंस बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं।
एशिया कप 2025 की शुरुआत से पूर्वसंध्या एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा है कि आक्रमकता हमेशा ही मैदान पर रहती है। जीतने के लिए आक्रमकता काफी जरूरी है। यदी आप मुकाबला जीतना चाहते हैं तो फिर बिना आक्रमकता के नहीं जीता जा सकता है।
इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने कहा है कि टीम इंडिया का माहौल काफी पॉजीटिव है। एशिया कप के लिए खिलाड़ियों ने जमकर तैयारी की है। सूर्यकुमार यादव ने कहा है कि उनकी टीम के कुछ बेहतरीन प्रैक्टिस सेशल किए हैं। एशिया कप में अच्छी टीमों के खिलाफ खेलना एक बेहतरीन चुनौती है।
वहीं, पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने कहा कि यदि कोई आक्रमक होना चाहते है तो ये उसका फैसला होता है। इसके अलावा पाकिस्तानी कप्तान ने ये भी कहा है कि अपनी तरफ से किसी खिलाड़ी को इस बारे में कोई खास निर्देश नहीं देते हैं।
The Incredible Eight with the Exceptional One! 🏆😍#DPWorldAsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/0aDk0Qdxjo
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 9, 2025
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह।
ये भी पढ़ें: एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान के लिए बुरी खबर, इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी और सुफयान मोकिम।