रमीज राजा और रोहित शर्मा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का शानदार फॉर्म देखने मिल रहा है। जिस तरह से टीम इंडिया टेस्ट में अपना जलवा दिखा रही है, उसे देखकर हर कोई उनकी जमकर तारीफ कर रहा है। हाल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज खेली गई, जहां भारत ने रोहित शर्मा की अगुवाई में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर दिया, जिसके बाद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी कप्तान की तारीफ करने से पीछे नहीं हटा।
दरअसल, भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई, जहां टीम इंडिया ने पहला मुकाबला 280 रन और दूसरा मैच 7 विकेट से जीतकर जमकर तारीफ बटौरी। इस जीत के बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी रमीज राजा ने भी रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ की है।
रमीज राजा ने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी कप्तानी में टीम इंडिया शानदार खेल दिखा रही है। भारत केवल घर में ही नहीं विदेशों में भी दमदार प्रदर्शन कर रहा है। कानपुर टेस्ट में जीत हासिल करना आसान नहीं था, लेकिन भारत ने उसे आसानी से जीत लिया। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ओवरसीज जीत भी हासिल कर रही है, जिसकी वजब से उनकी धाक बन रही है।
यह भी पढ़ें- 2024 में इन खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में की है छक्कों की बरसात, टॉप-10 में हैं 5 भारतीय
पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर भी रमीज राजा ने टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि भारत की तुलना में पाकिस्तान शुरुआती ग्रोथ के बाद फिर वो वापस वही आ जाते हैं, उनका प्रदर्शन ढलने लगता है। लेकिन भारत की सफलता के पीछे एक बड़ी वजह ये है कि वह हमेशा सीखते हैं और उस चीज को बरकरार भी रखते हैं।
कानपुर टेस्ट जीतने से पहले तक भारतीय टीम 7 जीत, 2 हार और 1 ड्रॉ के साथ 86 अंक पर थी। उस समय टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 71.67 था, लेकिन अब यह 74.24 हो गया है और 98 अंक है। अब टीम इंडिया को अपने ही घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।