कॉन्सेप्ट फोटो (डिजाइन)
Asia Cup 2025, IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत के साथ पहले मैच में मिली करारी हार के बाद और दूसरा मुकाबला खेलने से पहले ही पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ियों के हाथ-पांव फूल गए हैं। टीम मैनेजमेंट की सांसें भी उखड़ी हुई प्रतीत हो रही हैं। जिसके लिए उन्होंने एक बाहरी आदमी को मदद के लिए बुलाया है।
भारत के खिलाफ हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले पाकिस्तान ने एक बार फिर से प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी है। इससे पहले यूएई के खिलाफ मुकाबले में भी पाकिस्तानी टीम ने यही रवैया अपनाया था। लेकिन इस बार कहानी उससे भी एक कदम आगे जा पहुंची है। पूरा मामला क्या है जानते हैं…
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए पहले मुकाबले में सूर्या एंड कंपनी ने पहले तो पाक टीम को बुरी तरह धोया। उसके बाद सूर्यकुमार यादव और उनकी टीम ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ तक नहीं मिलाया था।
हाथ न मिलाने के मुद्दे ने जमकर तूल पकड़ा। पीसीबी ने मैच रेफरी एंडी पाइक्राफ्ट को हटाने की मांग की। आईसीसी ने पाकिस्तानी टीम की मांग खारिज कर दी। जिसके बाद यूएई के खिलाफ मैच से पहले पाक टीम और बोर्ड ने जमकर नखरे किए। पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द की, फिर कथित तौर पर एंडी पाइक्राफ्ट ने माफी मांगी और एक घंटे बाद मुकाबला खेला गया।
भारत से मिली हार और इन सब घटनाक्रमों का पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर ऐसा असर पड़ा कि उनका दिमाग सुन्न हो गया। जिसके चलते अब खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोटिवेशनल स्पीकर बुलाया है। वहीं, अंदरखाने चल रहे बवाल की वजह आज यानी शनिवार को होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रद्द कर दी है।
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: नहीं काम आई पाकिस्तान की धमकी, एंडी पाइक्रॉफ्ट ही होंगे भारत-पाक मुकाबले के रेफरी
पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. राहील को मदद के लिए आवाज दी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि डॉ. राहील बुझे हुए पाकिस्तानी क्रिकेटरों में कितनी जान डाल पाते हैं।