
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
Pakistan Announce Squad For T20 World Cup: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टी20 विश्व कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान सलमान अली आगा को सौंपी गई है। हमेशा की तरह इस बार भी टीम चयन ने क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञों को हैरान किया है। खास तौर पर बिग बैश लीग (BBL) 2025-26 में बेहद खराब प्रदर्शन के बावजूद बाबर आज़म को टीम में शामिल किया गया है, जबकि इसी लीग के शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हारिस रऊफ को बाहर कर दिया गया है।
BBL 2025-26 में पाकिस्तान के कई प्रमुख खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिनमें बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी और शादाब ख़ान शामिल थे। हालांकि, शाहीन अफरीदी चोट के चलते कुछ मैचों के बाद ही पाकिस्तान लौट आए थे, जबकि शादाब ख़ान को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वापस बुला लिया गया था। इसके विपरीत, बाबर आजम, रिजवान और हारिस रऊफ को पूरे सीजन खेलने के पर्याप्त मौके मिले।
बाबर आजम सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेले, लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। 11 मैचों में उन्होंने मात्र 202 रन बनाए, उनका औसत 22.44 और स्ट्राइक रेट सिर्फ 103.06 रहा। खराब फॉर्म के कारण सिडनी सिक्सर्स द्वारा उन्हें चैलेंजर मैच से बाहर किए जाने की आशंका थी, इसी बीच बाबर ‘नेशनल ड्यूटी’ का हवाला देकर पाकिस्तान लौट आए।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा और विराट कोहली पर BCCI करेगा बड़ा फैसला, खत्म होगी 7 करोड़ A+ वाली कैटगरी
मोहम्मद रिजवान का प्रदर्शन भी BBL में बेहद कमजोर रहा। मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 10 मैचों की 10 पारियों में सिर्फ 187 रन बनाए, औसत 18.70 का रहा। इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्हें विश्व कप टीम में जगह नहीं मिली। हारिस रऊफ ने भी मेलबर्न रेनेगेड्स का प्रतिनिधित्व किया। भले ही उनकी इकॉनमी 8.23 रही, लेकिन 11 मैचों में 20 विकेट लेकर वह पूरे सीजन के टॉप विकेट-टेकर बने। इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने उन्हें विश्व कप टीम से बाहर रखने का फैसला किया।
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा मोहम्मद नफे (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सैम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान, उस्मान तारिक।






