पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी (फोटो- सोशल मीडिया)
PAK vs SA: लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका पर बढ़त बना ली है। पाकिस्तान की पहली पारी 378 रन पर सिमटी, जिसमें टीम की शुरुआत खराब रही और उसने केवल 2 रन के स्कोर पर अब्दुल्ला शफीक का विकेट गंवा दिया। इसके बाद मिडिल ऑर्डर ने संभलकर खेलते हुए स्कोर को मजबूत किया। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 216 रन पर ही सिमट गई और उसने अपने 6 विकेट खो दिए। दिन के खेल की समाप्ति तक पाकिस्तान को कुल 162 रनों की बढ़त हासिल थी। मुकाबला अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है, जहां मेजबान टीम दबदबा बनाए हुए है।
यहां से कप्तान शान मसूद ने इमाम उल हक के साथ दूसरे विकेट के लिए 161 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभालने की कोशिश की। मसूद 76 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद टीम ने 199 के स्कोर तक अपने पांच विकेट खो दिए। मोहम्मद रिजवान ने सलमान आगा के साथ मिलकर टीम को 350 के पार पहुंचाया। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिए 163 रन की साझेदारी हुई।
रिजवान ने 140 गेंदों में 75 रन बनाए, जबकि सलमान आगा ने 145 गेंदों में 93 रन टीम के खाते में जोड़े। पाकिस्तान को इस स्कोर पर रोकने में सेनुरन मुथुसामी का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 117 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। उनके अलावा, प्रेनेलन सुब्रायेन को 2 सफलताएं हाथ लगीं।
इसके जवाब में साउथ अफ्रीका को कप्तान एडेन मार्करम और रयान रिकेल्टन ने संभली हुई शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी हुई। मार्करम 20 रन बनाकर आउट हुए।
ये भी पढ़ें: ‘फिटनेस के मामले में वह…’, हरभजन सिंह ने रोहित-विराट पर दिया बड़ा बयान
टीम 80 के स्कोर तक अपने 2 बल्लेबाजों के विकेट गंवा चुकी थी। यहां से रिकेल्टन ने टोनी डी जॉर्जी के साथ तीसरे विकेट के लिए 94 रन जोड़ते हुए साउथ अफ्रीका को संभालने की कोशिश की। रिकेल्टन 71 रन बनाकर आउट हुए, जबकि दिन की समाप्ति तक जॉर्जी ने 81 रन अपने खाते में जोड़ लिए हैं। विपक्षी खेमे से नोमान अली ने 85 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए हैं, जबकि साजिद खान और सलमान आगा 1-1 विकेट ले चुके हैं।
IANS इनपुट के साथ