
रावलपिंडी. ऑस्ट्रेलियाई टीम (Team Australia) 24 साल बाद पाकिस्तान (Pakistan) के दौरे पर पहुंची हुई है। दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम (Rawalpindi Cricket Stadium) में खेला जा रहा है। यह मुकाबला ड्रा की ओर बढ़ रहा है। इस बीच मैच के चौथे दिन एक अजीबोगरीब वाक़या देखने को मिला।
दरअसल, खेल के दौरान फील्डिंग करने आए सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी शान मसूद की पैंट फट गई। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोग अपनी प्रतिक्रिया रहे हैं। इस तस्वीर को खुद cricket.com.au ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की और लिखा- ‘किसी के पास कुछ अतिरिक्त व्हॉइट्स हैं? #PAKvAUS’
Anyone got some spare whites? #PAKvAUS pic.twitter.com/sKrFBEqX48 — cricket.com.au (@cricketcomau) March 7, 2022
मेजबान पाकिस्तानी टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का करने का निर्णय लिया और चार विकेट खोकर 476 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी। इस दौरान अजहर अली ने 185 रनों की पारी खेली। जबकि, उस्मान ख्वाजा 157 रनों का योगदान दिया। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरे विकेट के लिए 208 रनों की पार्टनरशिप हुई।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों अच्छा प्रदर्शन दिखाया और पाकिस्तानी गेंदबाजों को खूब धोया। डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा में पहले विकेट के लिए शानदार 156 रनों की पार्टनरशिप हुई। जिसमें ख्वाजा के 97 और वॉर्नर के 68 रन शामिल है। इसके बाद मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ और कैमरन ग्रीन ने भी बढ़िया बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। लाबुशेन ने 90 और स्टीव स्मिथ ने 78 रनोंं का योगदान दिया। जबकि, कैमरन ग्रीन ने 48 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 27 रन की बढ़त हासिल कर ली है। टीम का स्कोर 449/7 है और मिचेल स्टार्क और कप्तान पैट कमिंस क्रीज पर मौजूद है।






