PSL खेल रहे विदेशी खिलाड़ियों में डर का माहौल (फोटो- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: सात मई की सुबह हर भारतीय ने खुद को गौरवान्वित महसूस किया। इससे पहले देर रात करीब डेढ़ बजे से लेकर दो बजे के बीच भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया। इस दौरान पाकिस्तान के शह में रह रहे आतंकियों को बहुत बड़ा नुकसान हुआ। भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। भारत के द्वारा की गई कार्यवाही के बाद वहां के आम नागरिक देश छोड़ने की बात करने लगे। इस वक्त पाकिस्तान में PSL 2025 का आयोजन हो रहा है। भारत की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान सुपर लीग के आयोजन पर भी खतरा मंडराने लगा है।
सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि क्या पाकिस्तान सुपर लीग 2025 बीच में ही रोक दी जाएगा? ऐसे में भारत की कार्यवाही के बाद खबर ये भी आ रही है कि विदेशी खिलाड़ी चिंता में डूबे हुए हैं। विदेशी खिलाड़ियों के क्रिकेट बार्ड भी अपने खिलाड़ियों के चिंता जाहिर कर रहे हैं। इसी कड़ी में न्यूजीलैंड क्रिकट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों के लिए चिंता जाहिर की है।
न्यूलीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि “हमें संबंधित रिपोर्ट्स की जानकारी है। हम अपने खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के लिए सुरक्षा माहौल का आकलन करना जारी रखते हैं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उन्हें सबसे सही सुझाव मिलें। इस वक्त बांग्लादेश में हमारी राष्ट्रीय पुरुष ए टीम और आईपीएल और पीएसएल दोनों में शामिल न्यूजीलैंड के खिलाड़ी शामिल हैं। हम इसका सुरक्षा आंकलन कर रहे हैं।”
NZ Cricket “we are aware of the relevant reports. We continue to assess the security environment for our players and coaching staff in all overseas environments to ensure they’re in receipt of the most updated advice. This includes our national men’s A team in Bangladesh, and New… — Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) May 7, 2025
इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाड़ी सैम बिलिंग्स ने भी चिंता जाहिर करते हुए लिखा है कि, “ईश्वर से प्रार्थाना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच ये तनाव का माहौल जल्द खत्म हो।” वहीं, पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड PCB ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही तनावपूर्ण माहौल का पाकिस्तान सुपर लीग पर असर नहीं पड़ेगा।
Praying India and Pakistan situation deescalates asap 🙏🏼 — Sam Billings (@sambillings) May 6, 2025
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ये भी कहा है कि रावलपिंडी के क्रिकेट स्टेडियम में 7 मई को होने वाले इस्लामाबाद यूनाईटेड और क्वेटा ग्लैडिएटर्स की बीच मुकाबले में कोई भी बदलावा नहीं होगा। वो अपने तय वक्त के मुताबिक ही खेला जाएगा।