आईपीएल ट्रॉफी (फोटो-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: दुनियाभर की शीर्ष टी20 फ्रेंचाइज़ी लीगों को एक मंच पर लाने की तैयारी चल रही पर है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष जय शाह के नेतृत्व में विश्व क्लब टी20 चैंपियनशिप (WCC) को 2026 में लॉन्च करने की योजना पर काम हो रहा है। हालांकि, इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट की राह में पाकिस्तान के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान सुपर लीग की विजेता टीम को उद्घाटन संस्करण के लिए आमंत्रित नहीं किए जाने की संभावना है। यह कदम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की हालिया उदासीनता के चलते उठाया जा सकता है।
पिछले महीने लंदन में आयोजित ‘क्रिकेट कनेक्ट’ बैठक में दुनियाभर की प्रमुख टी20 लीगों के सीईओ शामिल हुए थे। यह बैठक इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड की पहल और ICC के समर्थन से आयोजित की गई थी। इसमें एमिरेट्स लीग, बिग बैश लीग, द हंड्रेड, एसए20, मेजर लीग क्रिकेट और कैरेबियन प्रीमियर लीग जैसे आयोजनों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में विश्व क्लब टी20 चैंपियनशिप के प्रारूप, कार्यक्रम, अंतरराष्ट्रीय विंडो और विदेशी खिलाड़ियों के एनओसी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। सूत्रों ने बताया कि पीसीबी को भी बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया गया था, लेकिन पीएसएल के सीईओ अथवा कोई भी प्रतिनिधि बैठक में नहीं आया। इसके अलावा पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी भी ICC की अन्य बैठकों में नियमित रूप से भाग नहीं ले रहे हैं।
हालांकि इस नई चैंपियनशिप को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) का समर्थन प्राप्त है, पर उद्घाटन सत्र में इंडियन प्रीमियर लीग की कोई टीम भाग नहीं लेगी। चैंपियनशिप की शुरुआत पांच टीमों से की जाएगी, जिनमें से अधिकांश मौजूदा प्रमुख लीग्स की विजेता या लोकप्रिय फ्रेंचाइज़ी होंगी।
शुभमन गिल की ‘नाइकी वेस्ट’ पर मचा बवाल, BCCI को हो सकता है भारी नुकसान
सूत्र ने कहा कि सऊदी क्रिकेट लीग की योजना को पटरी से उतारने के लिए विश्व क्लब चैंपियनशिप को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। निजी निवेशक 40 करोड़ डॉलर के शुरुआती निवेश के साथ सऊदी लीग को वित्तपोषित करने की योजना बना रहे हैं लेकिन उन्हें प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि वे हर साल टेनिस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट की तर्ज पर अपनी लीग आयोजित करना चाहते हैं।