नीतीश रेड्डी (फोटो-सोशल मीडिया)
Nitish Kumar Reddy Ruled Out Of England Series: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। अभी तक इस सीरीज में तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। 23 जुलाई से सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी अब सीरीज के बचे हुए मुकाबले से बाहर हो गए हैं। वहीं अर्शदीप सिंह भी चोट के कारण इस मुकाबले में उपलब्ध नहीं हैं।
नीतीश कुमार रेड्डी घुटने की चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। वह जल्द ही भारत लौटेंगे। रेड्डी को चोट मैदान में नहीं लगा। उन्हे जिम के दौरान चोट लगा। रेड्डी रविवार को जिम में अभ्यास करते हुए चोटिल हो गए। सीरीज के निर्णायक मुकाबले से पहले रेड्डी ने भारतीय टीम को मुश्किल में डाल दिया।
बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि नीतीश कुमार रेड्डी बाएं घुटने की चोट के कारण बचे हुए मुकाबले से बाहर हो गए हैं। वो अब भारत लौट आएंगे। बीसीसीआई और टीम टीम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है। अर्शदीप को पिछले सप्ताह बेकेनहैम में प्रैक्टिस सेशन के दौरान नेट्स पर गेंदबाजी करते समय बाएं अंगूठे में चोट लग गई थी। उन्होंने सीरीज में अब तक कोई मैच नहीं खेला है।
अर्शदीप को लेकर बीसीसीआई ने कहा कि मेडिकल टीम उन पर नजर रख रही है। उनके कवर के तौर पर हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को शामिल किया गया है। वह मैनचेस्टर में टीम के साथ जुड़ गए हैं। चौथा टेस्ट मैच बुधवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होगा। इंग्लैंड पांच मैचों की एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी में 2-1 से आगे चल रहा है।
यह भी पढ़ें: भारतीय टीम ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाड़ियों से की मुलाकात, BCCI ने शेयर की…
वहीं ऋषभ पंत को लेकर बीसीसीआई ने कुछ नहीं कहा है। लेकिन ऐसी उम्मीद है कि शायद वो इस मुकाबले में ना खेले। इस सीरीज के तीसरे मैच में पंत विकेटकीपिंग के दौरान चोटिल हो गए। जिसके बाद उनकी जगह पर ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की। हालांकि, पंत की चोट को लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं मिली है।
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रविंद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज।