सूजी बेट्स (फोटो-सोशल मीडिया)
Suzie Bates ruled out of action for 3 months: न्यूजीलैंड महिला टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम की दिग्गज खिलाड़ी सूजी बेट्स तीन महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो गई है। सूजी बेट्स मार्च तक घरेलू समर सीजन से बाहर हो गई हैं। बेट्स को क्वाड्रिसेप्स में चोट लगी है। वह बीते महीने हैलिबर्टन जॉनस्टोन शील्ड मैच के दौरान फील्डिंग करते समय चोटिल हुई थीं।
स्कैन के बाद सूजी बेट्स की चोट की गंभीरता का पता चला। उन्हें इससे उबरने के लिए तीन महीने के रिहैबिलिटेशन की जरूरत होगी, जिसका मतलब है कि बेट्स घरेलू समर सीजन के शेष मुकाबलों के लिए ओटागो और फरवरी में जिम्बाब्वे के खिलाफ न्यूजीलैंड की घरेलू सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगी।
हालांकि, बेट्स ने स्पष्ट कर दिया है कि वह मार्च में साउथ अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड टी20 और वनडे सीरीज में उपलब्ध रहने के लिए पूरी कोशिश करेगी। जून में महिला टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है। उससे पहले सूजी बेट्स का फिट होना न्यूजीलैंड के लिए बहुत जरूरी है।
दाएं हाथ की बल्लेबाज ने कहा, “मैं इस समर सीजन में नहीं खेल पाने से बहुत दुखी हूं। मैं स्पार्क्स के साथ एक और सीजन खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रही थी, खासकर सुपर स्मैश में खेलना चाहती थी। मैं मार्च में व्हाइट फर्न्स के साथ मैदान पर वापस आना चाहूंगी, इसलिए अभी मेरा ध्यान इसी पर रहेगा।” सुपर स्मैश की शुरुआत 26 दिसंबर से होगी। पहला मुकाबला सेडन पार्क में मेजबान नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स और ऑकलैंड के बीच शुरू होगा।
यह भी पढ़ें: WTC Points Table में न्यूजीलैंड ने लगाई लंबी छलांग, ऑस्ट्रेलिया टॉप पर कायम; जानें भारत की स्थिति
38 वर्षीय बेट्स राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान हैं, जिन्होंने साल 2013 में ‘आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार जीता था। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली न्यूजीलैंड की महिला बल्लेबाज हैं। सर्वाधिक बैटिंग औसत के मामले में भी वह अव्वल हैं।
सूजी बेट्स 2008 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के दौरान न्यूजीलैंड की महिला बास्केटबॉल टीम से खेल चुकी हैं। उन्होंने नेशनल बास्केटबॉल लीग (एनबीएल) और ऑस्ट्रेलियाई महिला नेशनल बास्केटबॉल लीग (डब्ल्यूएनबीएल) में पेशेवर बास्केटबॉल खेला था। सूजी बेट्स ने साल 2018 में क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद उनकी जगह एमी सैटरथवेट को कप्तान नियुक्त किया गया था।