
बेन सियर्स (फोटो-सोशल मीडिया)
New Zealand Add Bean Sears As Traveling Reserve: टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी से होगी। इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत और श्रीलंका में किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने में अब महज 8 दिनों का समय बचा है। ऐसे में सभी टीमों ने अपनी तैयारियों पूरी कर ली है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड ने अपने टीम में एक और खिलाड़ी बेन सियर्स को शामिल किया है।
तेज गेंदबाज बेन सियर्स को न्यूजीलैंड की टीम ट्रैविलिंग रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इसकी जानकारी शुक्रवार को दी। सियर्स रविवार को मुंबई में टी20 विश्व कप टीम से जुड़ेंगे। सियर्स न्यूजीलैंड के घरेलू सुपर स्मैश कॉम्पिटिशन में वेलिंगटन के लिए अच्छी फॉर्म में हैं।
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा कि सियर्स काइल जेमीसन की जगह लेंगे, जिन्हें पिछले सप्ताह एडम मिल्ने के हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण बाहर होने के बाद टीम में शामिल किया गया था। मिल्ने को एसए20 में गेंदबाजी करते समय चोट लगी थी, जिसके बाद हुए स्कैन से चोट की गंभीरता का पता चला।
हेड कोच रॉब वाल्टर ने कहा कि सियर्स ने हैमस्ट्रिंग इंजरी से अच्छी वापसी की है, जिसकी वजह से वह होम समर की शुरुआत से बाहर हो गए थे। उन्होंने कहा, “बेन ने खुद को वापस मैदान पर लाने के लिए कड़ी मेहनत की है, और उसे वापस खेलते और अच्छा परफॉर्म करते देखना बहुत अच्छा रहा है। उसने फायरबर्ड्स के साथ पूरा सुपर स्मैश कैंपेन खेला, जहां वह अपने नौ मैचों में 15 विकेट लेकर राउंड-रॉबिन स्टेज से कॉम्पिटिशन का संयुक्त रूप से दूसरा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज था। बेन का भारत में हमारे साथ होना और विश्व कप में किसी के चोटिल होने पर असर डालने के लिए तैयार रहना बहुत अच्छा होगा।”
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटा, आयरलैंड के खिलाड़ी ने टी20 में रचा इतिहास, बने दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी
न्यूजीलैंड को ग्रुप डी में अफगानिस्तान, कनाडा, साउथ अफ्रीका और यूएई के साथ रखा गया है। कीवी टीम का पहला मैच 8 फरवरी को चेन्नई में अफगानिस्तान के खिलाफ होगा।
मिचेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, काइल जेमीसन, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम साइफर्ट, ईश सोढ़ी। रिजर्व: बेन सियर्स।






