क्रिकेट स्टेडियम (फोटो- सोशल मीडिया)
Test Twenty20 in Cricket: क्रिकेट की दुनिया में बदलाव का सिलसिला कभी थमता नहीं। 15 मार्च 1877 को जब मेलबर्न में पहला टेस्ट मैच खेला गया था, तब किसी ने नहीं सोचा था कि यह खेल आने वाले समय में इतने रूपों में दिखाई देगा। धीरे-धीरे फॉर्मेट्स बदले और क्रिकेट का रोमांच भी बढ़ता गया। टेस्ट के बाद वनडे फॉर्मेट आया, जिसने खेल को नई गति दी। फिर आया टी20 फॉर्मेट, जिसने क्रिकेट को और भी तेज़, रोमांचक और दर्शकों के लिए मनोरंजक बना दिया। इसके बाद ‘द हंड्रेड’ और ‘टी10’ जैसे नए प्रयोग हुए और अब इस खेल में एक और नया फॉर्मेट दस्तक दे चुका है जिसका नाम ‘टेस्ट ट्वेंटी’ (Test Twenty) बताया जा रहा है।
द फोर्थ फॉर्मेट के सीईओ और वन वन सिक्स नेटवर्क के कार्यकारी अध्यक्ष गौरव बहिरवानी के मुताबिक टेस्ट ट्वेंटी क्रिकेट के लिए एक ऐसा फॉर्मेट है जो टेस्ट और टी20 दोनों की झलक एक साथ दिखाएगा। इस फॉर्मेट में हर टीम को दो बार बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा, बिल्कुल वैसे ही जैसे टेस्ट मैच में होता है। फर्क सिर्फ इतना है कि यह फॉर्मेट छोटा और तेज़ होगा, ताकि दर्शक हर पल रोमांच में डूबे रहें और टीवी पर मैच का अनुभव और भी मज़ेदार बने।
इस प्रारूप में टेस्ट और टी20 दोनों के नियमों का संयोजन है। कुछ नियम टेस्ट क्रिकेट से लिए गए हैं, जबकि कुछ टी20 से, लेकिन उन्हें इस नए फॉर्मेट के हिसाब से थोड़ा बदला गया है। मैच का नतीजा जीत, हार, टाई या ड्रॉ किसी भी रूप में हो सकता है, यानी यह खेल न सिर्फ तेज है, बल्कि परिणाम के लिहाज़ से भी रोमांचक रहेगा।
इस नए फॉर्मेट को लेकर क्रिकेट जगत के दिग्गज भी उत्साहित हैं। एबी डिविलियर्स, मैथ्यू हेडन, क्लाइव लॉयड और हरभजन सिंह जैसे नाम इस प्रोजेक्ट के सलाहकार बोर्ड में शामिल हैं। हालांकि टेस्ट ट्वेंटी की आधिकारिक एंट्री अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं हुई है, लेकिन इस पर तेजी से काम चल रहा है।
एबी डिविलियर्स ने कहा कि “इस फॉर्मेट की सबसे बड़ी खूबी है आज़ादी और रचनात्मकता। यह खिलाड़ियों को खुद को खुलकर अभिव्यक्त करने का मौका देता है। यह बिना डर वाला क्रिकेट है, जो संतुलन बनाए रखने और दोनों पारियों में टिके रहने की चुनौती देता है।”
ये भी पढ़ें: विराट कोहली के एक X पोस्ट ने सोशल मीडिया में मचाया घमासान, लिखा- जो जीत कभी नहीं सिखा सकती…
वहीं, मैथ्यू हेडन का कहना है कि युवा खिलाड़ी इस खेल का भविष्य हैं, और यही वजह है कि मैं इस फॉर्मेट से जुड़ा। यह लंबा फॉर्मेट चरित्र, कौशल, मानसिक और शारीरिक क्षमता की परीक्षा है। इसमें हमें दोनों दुनिया का सर्वश्रेष्ठ देखने को मिलेगा।