भारतीय महिला क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
Indian Women’s Team vs Sri Lanka Women’s: भारत और श्रीलंका महिला टीम के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की। पांच मैचों की इस सीरीज में भारत ने अब 2-0 की मजबूत बढ़त बना ली है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 128 रन ही बना सकी। जवाब में भारतीय टीम ने लक्ष्य को महज 11.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
𝗜.𝗖.𝗬.𝗠.𝗜 Shafali Verma got to her half-century with a lovely shot 👌 She led #TeamIndia‘s chase with 6⃣9⃣*(34) 🔥 Scorecard ▶️ https://t.co/Umn9ZGAexw#INDvSL | @TheShafaliVerma | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/bMcaOpD4BW — BCCI Women (@BCCIWomen) December 23, 2025
पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। क्रांति गौड़ ने पहले ही ओवर में विष्मी गुणारत्ने को सिर्फ 1 रन पर आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद 38 रन के स्कोर पर श्रीलंका को दूसरा झटका लगा, जब स्नेह राणा ने कप्तान चमारी अट्टापट्टू को पवेलियन भेजा। अट्टापट्टू ने 24 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 31 रन बनाए।
हसिनी परेरा और हर्षिता समरविक्रमा ने तीसरे विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की। हसिनी परेरा ने 22 रन बनाए, जबकि हर्षिता समरविक्रमा ने 32 गेंदों में चार चौकों की मदद से 33 रन की पारी खेली। हालांकि वह रन आउट होकर पवेलियन लौट गईं। श्रीलंकाई टीम ने आखिरी ओवर में तीन विकेट गंवाए, जिससे स्कोर ज्यादा नहीं बढ़ पाया।
भारतीय गेंदबाजों ने पूरे मैच में शानदार लाइन और लेंथ बनाए रखी। शुरुआती झटकों के साथ लगातार विकेट गिरने से श्रीलंका कभी भी लय में नहीं आ सकी। स्नेह राणा और क्रांति गौड़ ने अहम मौकों पर विकेट लेकर दबाव बनाए रखा, जिसका फायदा भारत को मिला।
Comprehensive effort 🔥#TeamIndia wrap up the Vizag leg with a 7⃣-wicket victory 👌 They lead the series by 2⃣-0⃣ 🙌 Scorecard ▶️ https://t.co/Umn9ZGAexw#INDvSL | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/4SWeSGJKKC — BCCI Women (@BCCIWomen) December 23, 2025
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। स्मृति मंधाना 11 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हो गईं और टीम को पहला झटका 29 रन पर लगा। इसके बाद शैफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स ने दूसरे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की। जेमिमा ने 15 गेंदों में चार चौकों की मदद से 26 रन बनाए।
ये भी पढ़ें: BCCI ने क्यों बढ़ाई महिला क्रिकेटरों की 100% फीस? राजीव शुक्ला ने बताया इसके पीछे का बड़ा कारण
इसके बाद शैफाली वर्मा ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर मैच को पूरी तरह भारत के पक्ष में कर दिया। शैफाली ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों में नाबाद 69 रन बनाकर शानदार अर्धशतक जड़ा। हरमनप्रीत कौर ने 12 गेंदों में 10 रन का योगदान दिया।