‘कई खिलाड़ियों को 90s पर आउट देखा है’, नैट साइवर-ब्रंट ने WPL में ऐतिहासिक शतक जड़ने के बाद कही मन की बात
Nat Sciver-Brunt Hundred: वूमेंस प्रीमियर लीग में 1000 से अधिक दिनों बाद शतक देखने को मिला। इंग्लैंड की नैट साइवर-ब्रंट ने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए शानदार सेंचुरी लगाकर इतिहास रच दिया।
Nat Sciver-Brunt WPL Hundred Statement: वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 में मुंबई इंडियंस की स्टार ऑलराउंडर नैट सिवर-ब्रंट ने इतिहास रच दिया है। वडोदरा के कोटांबी स्थित बीसीए स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए 16वें मुकाबले में सिवर-ब्रंट WPL इतिहास में शतक लगाने वाली पहली बल्लेबाज बन गईं। उनकी इस यादगार पारी ने मुंबई इंडियंस को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई और महिला क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। सिवर-ब्रंट की इस पारी ने न सिर्फ मैच का रुख बदला, बल्कि टूर्नामेंट के इतिहास में भी उन्हें खास मुकाम दिलाया।
शतक पर क्या बोलीं सिवर-ब्रंट?
शतक पूरा करने के बाद नैट सिवर-ब्रंट ने अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा कि उन्होंने कई बल्लेबाजों को 90 के स्कोर पर आउट होते देखा है, इसलिए वह ऐसी गलती नहीं करना चाहती थीं। उनका पूरा फोकस टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बनाने पर था। उन्होंने कहा कि टीम जिस स्कोर तक पहुंची, उससे वह बेहद संतुष्ट हैं। मजाकिया अंदाज में उन्होंने यह भी कहा कि कैथरीन शायद मैच देख रही होंगी, लेकिन वह अक्सर बहुत नर्वस होकर देखती हैं, इसलिए मुमकिन है कि उन्होंने यह पल मिस कर दिया हो। सिवर-ब्रंट ने बताया कि यह उनके करियर का पहला टी20 शतक है और इस उपलब्धि को हासिल करना उनके लिए बेहद खास है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में ऐसे और मौके आएंगे।
🚨 𝐌𝐀𝐈𝐃𝐄𝐍 𝐓𝐀𝐓𝐀 𝐖𝐏𝐋 𝐇𝐔𝐍𝐃𝐑𝐄𝐃 🚨Natalie Sciver-Brunt creates history 🫡
अपनी पारी के दौरान शानदार साझेदारी निभाने वाली हेली मैथ्यूज की तारीफ करते हुए सिवर-ब्रंट ने कहा कि चोट से उबरने के बाद इस तरह की वापसी करना आसान नहीं होता। मैथ्यूज ने दबाव के बीच शानदार बल्लेबाजी की और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। सिवर-ब्रंट ने कहा कि उनके साथ बल्लेबाजी करना हमेशा अच्छा अनुभव रहता है। मैच की परिस्थितियों पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि शाम के मुकाबलों में टॉस जीतना आसान नहीं रहा है, ऐसे में बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाना बेहद जरूरी था।
शतकीय साझेदारी ने बनाया रिकॉर्ड
नैट सिवर-ब्रंट और हेली मैथ्यूज के बीच हुई 131 रनों की साझेदारी WPL इतिहास की बेहतरीन शतकीय साझेदारियों में शामिल हो गई है। इस साझेदारी ने मुंबई इंडियंस की पारी को मजबूती दी और टीम को जीत की ओर अग्रसर किया। इस ऐतिहासिक शतक के साथ सिवर-ब्रंट ने WPL को नई पहचान दी है और महिला क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया है।
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 के 16वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना टेबल-टॉपर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से वडोदरा के कोटांबी स्थित BCA स्टेडियम में हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने शानदार खेल दिखाया और 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 199 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में बेंगलुरु 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 184 रन बना सकी। इस हिसाब से मुंबई ने इस रोमांचक मैच को 15 रन के अंतर से अपने नाम किया।
Nat sciver brunt first century wpl 2026 mumbai indians vs rcb