मुशफिकुर रहीम (फोटो- सोशल मीडिया)
Bangladesh vs Ireland: बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने अपने करियर के 100वें टेस्ट को यादगार बनाते हुए कई उपलब्धियों पर कब्जा कर लिया। ढाका में आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उन्होंने दोनों पारियों में बेहतरीन प्रदर्शन किया और इतिहास के खास क्लब में शामिल हो गए।
मुशफिकुर रहीम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में रिकी पोंटिंग के बाद दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 50 या उससे अधिक का स्कोर बनाया। उन्होंने पहली पारी में शानदार 106 रन और दूसरी पारी में नाबाद 53 रन ठोके। उनके इस संयमित और प्रभावी प्रदर्शन ने बांग्लादेश को बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
अपनी पहली पारी के शतक के साथ रहीम दुनिया के 11वें बल्लेबाज बन गए जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट में शतक जमाया। रिकी पोंटिंग ने अपने 100वें टेस्ट में ऐतिहासिक 120 और 143* रन बनाए थे और दोनों पारियों में शतक लगाने का दुर्लभ रिकॉर्ड अपने नाम किया था। मुशफिकुर रहीम भले ही दोनों पारियों में शतक नहीं लगा सके, लेकिन उनकी दो ठोस पारियों ने उन्हें दिग्गजों की सूची में खड़ा किया। मुशफिकुर ने मैच में कुल 159 रन बनाए और इस तरह अपने 100वें टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए। उनसे आगे केवल रिकी पोंटिंग और जो रूट हैं।
मुशफिकुर रहीम के शतक और संतुलित बल्लेबाजी के चलते बांग्लादेश ने पहली पारी में 476 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लिटन दास ने इसमें 128 रनों का अहम योगदान दिया। आयरलैंड की टीम पहली पारी में 265 रन पर सिमट गई। हालांकि एंडी मैकब्राइन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 109 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए, लेकिन वह बांग्लादेश को बड़ा स्कोर बनाने से नहीं रोक सके।
ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को दिखाना होगा दम! जानें सिलेक्शन से जुड़ी कुछ अहम बातें
509 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड ने कुछ पलों पर जुझारूपन दिखाया। हैरी टेक्टर (50) और कर्टिस कैंपर (71*) ने संघर्ष किया, लेकिन पूरी टीम दूसरी पारी में 291 रन पर ढह गई। बांग्लादेश ने यह टेस्ट 217 रनों से जीता और सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप किया।