धोनी का डुप्लीकेट ऋषभ मालाकार (सोर्स- एक्स)
नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में बीते मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला गया, जहां राजस्थान ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर अपने लीग स्टेज का अंत शानदार तरीके से किया। लेकिन, इस मैच में एक ऐसा अजूबा देखने मिला जिससे सभी चौंक गए।
दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी के हमशक्ल ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। भारत के पूर्व क्रिकेटर कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू धोनी के हमशक्ल को देखकर दंग रह गए। उन्होंने कहा, “अरे, यह धोनी का जुड़वां भाई है। क्या तुम मेले में खो गए थे?”
सोशल मीडिया पर धोनी के हमशक्ल का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसका नाम ऋषभ मालाकार है। वह इंदौर के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। उन्हें स्टेडियम में देखकर हर कोई हैरान रह गया। लोग तो उनके साथ तस्वीरें भी लेने लगे। जिसे देखकर सिद्धू नें उन्हें बहरूपिया तक कह दिया।
अरुण जेटली स्टेडियम से ऋषभ मालाकार को देखकर कैमरा भी उनकी तरफ बार-बार जा रहा था। जिसमें देखा जा सकता है कि स्टैंड्स में मौजूद बाकी लोग ऋषभ के साथ सेल्फी ले रहे हैं। कई लोगों ने तो डुप्लीकेट धोनी यानी ऋषभ के साथ सेल्फी लेने के लिए असली धोनी की बल्लेबाजी को भी नजरअंदाज कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ऋषभ पहले से धोनी के फैन नहीं थे, लेकिन उनकी शक्ल धोनी से काफी मिलती थी, जिसकी वजह से लोग उन्हें धोनी-धोनी कहने लगे। इसी वजह से उन्होंने धोनी जैसा दिखने की हरसंभव कोशिश की। साथ ही उनके सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ गए।
थाला के चरणों में नतमस्तक हुए वैभव सूर्यवंशी, धोनी के पैर छूकर लिया आशीर्वाद- देखें VIDEO
जानकारी के लिए बता दें राजस्थान के खिलाफ धोनी नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने मैदान पर आए। माही ने 17 गेंदों में 1 छक्के की मदद से सिर्फ 16 रन बनाए। हालांकि, फैंस उम्मीद कर रहे थे कि धोनी के बल्ले से ताबड़तोड़ पारी देखने को मिले, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस मैच में भी चेन्नई को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।