एमएस धोनी और ऋतुराज गायकवाड़ (सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: अब तक ये खबर आग की तरह फैल गई है कि आईपीएल के 18वें सीजन में एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथ में आ गई है। हालांकि, ये कप्तानी धोनी को इसलिए मिली है कि सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल हो गए हैं। लेकिन, धोनी को कप्तानी देने में जिस खिलाड़ी का बड़ा रोल रहा वो खिलाड़ी कोई और है। जिसे सीएसके ने इसी साल टीम से बाहर कर दिया था।
महेंद्र सिंह धोनी इसलिए कप्तान बने हैं क्योंकि ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल हैं, लेकिन क्या आपको पता है उन्हें चोट देने वाला खिलाड़ी कौन है? गायकवाड़ की चोट की वजह तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे थे। तुषार देशपांडे पिछले साल तक चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा थे लेकिन इस बार राजस्थान रॉयल्स ने उन पर दांव लगाया।
तुषार देशपांडे ने 30 मार्च को हुए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को चोटिल कर दिया था। गायकवाड़ शॉर्ट पिच गेंद पर चोटिल हो गए थे। तुषार की गेंद गायकवाड़ की दाहिनी कोहनी पर लगी जिसके बाद उनकी कोहनी में फ्रैक्चर हो गया। हालांकि गायकवाड़ के आउट होने के बाद से ही फैंस तुषार देशपांडे को जमकर कोस रहे हैं। लेकिन, कई फैंस ऐसे भी हैं जो धोनी के कप्तान बनने में उनका रोल सबसे अहम मान रहे हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि जिस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल हुए थे, वह मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 रन से गंवा दिया था। हैरान करने वाली बात यह है कि चोट के बावजूद गायकवाड़ ने उस मैच में 63 रन बनाए थे। ऐसे में अब सवाल यह है कि गायकवाड़ को इतनी गंभीर चोट लगने के बावजूद उन्होंने दो और मैच खेले। दिल्ली के खिलाफ वह 5 रन बना पाए थे और पंजाब के खिलाफ वह एक रन बना पाए थे और अब केकेआर के खिलाफ मैच से पहले वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि आईपीएल 2025 का सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अब तक उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है, जिसमें उसने अपना पहला मैच जीता था लेकिन उसके बाद उसे लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। 5 मैचों में सिर्फ एक जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम फिलहाल पॉइंट टेबल में 9वें नंबर पर है।