अहमर खान (फोटो-सोशल मीडिया)
Moradabad Veteran Cricketer Ahmar Khan: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के बिलारी ब्लॉक में एक स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान उस समय खुशी का माहौल शोक में बदल गया, जब अंतिम गेंद फेंकने के ठीक बाद एक तेज गेंदबाज की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना बिलारी स्थित शुगर मिल मैदान की है, जहां यूपी वेटरन्स क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा टूर्नामेंट आयोजित किया गया था।
रविवार को खेले गए मुकाबले में मुरादाबाद और संभल की वेटरन्स टीमें आमने-सामने थीं। मुरादाबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। जिसके बाद संभल की टीम रनों का पीछा कर रही थी। यह मुकाबला काफी रोमांचक हो गया था। आखिरी ओवर की चार गेंदों में संभल की वेटरन्स टीम को 14 रन बनाने थे।
मुरादाबाद की ओर से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अहमर खान ने अंतिम ओवर की कमान संभाली और शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को 11 रनों से जीत दिला दी। जैसे ही उन्होंने मैच की अंतिम गेंद फेंकी, वह अचानक असहज महसूस करने लगे। सांसें अनियंत्रित होने लगीं और वह मैदान पर बैठ गए। कुछ ही पलों में वे पिच पर लेट गए।
घटना से घबराए साथियों और मौजूद स्टाफ ने तुरंत उनकी मदद की। मौके पर मौजूद डॉक्टर ने तत्काल CPR (सीपीआर) देना शुरू किया। स्थिति गंभीर देख उन्हें एंबुलेंस के ज़रिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस अचानक हुई त्रासदी से पूरा मैदान स्तब्ध रह गया। जीत की खुशी एक झटके में शोक में बदल गई। साथी खिलाड़ी, दर्शक और आयोजक सभी सदमे में थे।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के बड़े बोल, टीम इंडिया को कर डाला ये चैलेंज!
अहमर खान पेशे से एक दवा कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) थे और पिछले दस सालों से अपनी टीम के लिए वेटरन्स क्रिकेट खेल रहे थे। मैदान पर उनके बेहतरीन प्रदर्शन और खेल के प्रति जुनून के लिए वे जाने जाते थे। अहमर खान मुरादाबाद की वेटरन्स टीम के अनुभवी और सम्मानित गेंदबाज थे। वर्षों से स्थानीय क्रिकेट में सक्रिय रहते हुए उन्होंने कई यादगार प्रदर्शन किए थे। टूर्नामेंट आयोजकों और टीम के सदस्यों ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया है।
जैसे ही अहमर खान के निधन की खबर उनके परिवार तक पहुंची, पूरे घर में कोहराम मच गया। परिजन तुरंत अस्पताल में पहुंचे, जहां पहले से ही शोक का माहौल पसरा हुआ था। अपनों को यूं अचानक खो देने के गम में परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा कि डॉक्टरों ने अहमर को मृत घोषित कर दिया है।