मोहम्मद सिराज (फोटो-सोशल मीडिया)
India Vs England 3rd Test Day 4: भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दूसरी पारी में इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज बेन डकेट को आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई। हालांकि डकेट को आउट करने के बाद सिराज कुछ ज्यादा ही उत्साहित हो गए और उन्होंने डकेट को कंधा लगाया।
सिराज के इस हरकत के बाद अंपायर भी सख्त हो गए। उन्होंने सिराज को इसके लिए फटकार लगाई। वहीं मामला को शांत करने के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी जल्दी से सिराज को डकेट से दूर किया और फिर जश्न मनाया। इसका वीडियो भी वायरल होने लगा है। यहां देखें वीडियो…
Siraj sending off duckett😭😭
pic.twitter.com/DbxLwloN9Z— ` (@slayerkolly) July 13, 2025
इंग्लैंड की दूसरी पारी के छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर बेन डकेट ने मिड-ऑन के उपर से शॉट मारने की कोशिश लेकिन बल्ले पर गेंद ठीक ने नहीं लगा और मिड ऑन के हाथों में कैच दे बैठे। बेन डकेट के रूप में इंग्लैंड को पहला झटका लगा। डकेट 12 रन बनाकर आउट हो गए। आउट करने के बाद गिल का ये रिएक्शन तीसरे दिन से भी जुड़ा हुआ लग रहा है।
यह भी पढ़ें: बेईमानी पर उतरे अंग्रेज! आखिरी ओवर में जमकर काटा बवाल, फिर भड़क उठी टीम इंडिया
तीसरे दिन जब भारतीय टीम एक से ज्यादा ओवर फेंकने की कोशिश करने वाले थे तब इंग्लैंड के दोनों ओपनर बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट ने समय बर्बाद किया ताकि एक ओवर से ज्यादा का खेल ना हो सके। शुभमन गिल ने क्रॉली पर उंगली उठाई और डकेट से गुस्से में बहस की। सिराज अक्सर ऐसी परिस्थितियों में अपने कप्तानों का बचाव करने वाले पहले खिलाड़ी होते हैं। दिन का खेल शुरू होने के बाद सिराज सलामी बल्लेबाजों को घूर रहे थे और उन्होंने कुछ कहा भी।
सिराज के इस हरकत के बाद आईसीसी कड़ा एक्शन ले सकती है। अगर मैच रेफरी रिची रिचर्डसन इसे जानबूझकर कंधा मारना मानते हैं, तो वे ICC के नियम 2.12 के तहत उन पर लेवल 1 या 2 का आरोप लगा सकते हैं। क्रिकेट में किसी भी तरह का गलत शारीरिक संपर्क मना है। अगर कोई खिलाड़ी जानबूझकर, लापरवाही से या बिना ध्यान दिए किसी अन्य खिलाड़ी या अंपायर से टकराता है, कंधा मारता है या दौड़कर टकराता है, तो उसे नियम का उल्लंघन माना जाएगा।