मोहम्मद शमी (फोटो- सोशल मीडिया)
Ranji Trophy 2025-26: रणजी ट्रॉफी 2025-26 में टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने फिर एक बार अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है। बंगाल और सर्विसेज के बीच एलीट ग्रुप-सी के मुकाबले में शमी ने फॉलोऑन खेलने पर मजबूर हुई सर्विसेज टीम की दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट लेकर अपना 5 विकेट हॉल पूरा कर लिया। इस प्रदर्शन से बंगाल की टीम अब चौथे दिन पारी से जीत हासिल करने के बेहद करीब है।
मोहम्मद शमी, जो फिट होने के बाद टीम इंडिया में वापसी की राह तलाश रहे हैं, घरेलू क्रिकेट में लगातार जबरदस्त प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को लगातार जवाब दे रहे हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह शमी का 14वां पांच विकेट हॉल है। सर्विसेज की दूसरी पारी में शमी ने ओपनर एसजी रोहिल्ला, रवि चौहान, रजत पालीवाल, विनीत धनकर और एपी शर्मा को अपने शिकार बनाया। मैच बंगाल क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेला जा रहा है। तीसरे दिन के अंत तक सर्विसेज अपनी दूसरी पारी में 231 रन पर 8 विकेट गंवा चुकी थी। शमी ने इस मैच की पहली पारी में भी 2 विकेट अपने नाम किए थे।
इस सीजन रणजी ट्रॉफी में बंगाल की ओर से खेलते हुए मोहम्मद शमी ने 5 मैचों की 9 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 17.03 के शानदार औसत से कुल 27 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने दो बार पारी में पांच विकेट हॉल हासिल किया है और एक बार चार विकेट भी लिए। शमी का यह प्रदर्शन न केवल उनकी व्यक्तिगत सफलता को दर्शाता है, बल्कि बंगाल टीम के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण साबित हो रहा है।
बंगाल की टीम ने इस सीजन अब तक पांच मैचों में से तीन में जीत दर्ज की है और चौथी जीत हासिल करने के करीब है। इस जीत के साथ बंगाल अगले राउंड में अपनी जगह लगभग पक्की कर लेगी। शमी की गेंदबाजी से टीम को मजबूती मिली है और उनका अनुभव युवा खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन रहा है।
ये भी पढ़ें: बर्बाद बांग्लादेश हो जाएगा कंगाल, T20 World Cup से लगी 240 करोड़ की चपत, BCB को भारी पड़ी ICC से दुश्मनी
शमी का यह प्रदर्शन यह संकेत देता है कि टीम इंडिया में उनकी वापसी की संभावना मजबूत है। लगातार घरेलू क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करने से वह चयनकर्ताओं के सामने खुद को साबित कर रहे हैं। रणजी ट्रॉफी में शमी का यह शानदार सीजन उनकी फिटनेस और कड़ी मेहनत का परिणाम है, जो भारतीय क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञों के लिए उत्साहजनक संकेत है। मोहम्मद शमी की गेंदबाजी और बंगाल टीम का यह प्रदर्शन रणजी ट्रॉफी के इस सीजन को रोमांचक बनाए हुए है। उनके अनुभव और फिटनेस के साथ टीम का प्रदर्शन अगले दौर में भी चुनौतीपूर्ण मुकाबलों में काम आएगा।