मोहम्मद शमी (सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी थी। यह मैच दुबई में खेला जा रहा है, जहां इस समय काफी गर्मी पड़ रही है। ऐसे में रमजान के समय रोजा रखना काफी मुश्किल हो जाया है, इसी वजह से बड़े मुकाबले को ध्यान में रखते हुए भारत के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद शमी ने रोजा नहीं रखा था।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मोहम्मद शमी एनर्जी ड्रिंक पीते दिखाई दे रहे हैं। जिसकी वजह से लोग उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का मानना है कि शमी ने रोजा ना रखकर गलत किया है। इसी वजह से वह आलोचनाओं का शिकार हो गए हैं। साथ ही कई लोगों ने तो उन्हें रोजा रखने की भी नसीहत दी है।
वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में शमी के रोजा छोड़ने पर मुरादाबाद के मुस्लिम धर्मगुरु इंतेसाब कादरी ने भी टिप्पणी की है। हालांकि उन्होंने ट्रोलर्स को भी खरी-खोटी सुनाई है, लेकिन शमी को भी एक खास नसीहत दी है।
दरअसल मुस्लिम धर्मगुरु इंतेसाब कादरी का कहना है कि शमी को वो ही लोग ट्रोल कर रहे हैं, जो इस्लाम के बारे में नहीं जानते हैं। वह कहते हैं कि रमजान में किसी से रोजा छूट जाता है तो वह अपने छूटे हुए रोजे को ईद के बाद पूरा कर सकता है। इतना ही नहीम उन्होंने कहा कि ईद के बाद रखे गए रोजे का सवाब रमजान में रखे गए रोजे से ज्यादा होता है।
साथ ही धर्मगुरु इंतेसाब कादरी का कहना है कि मोहम्मद शमी दुनिया में अकेले ऐसे नहीं हैं जिन्होंने खेल के दौरान रोजा नहीं रखा। आज भी लाखों मुसलमान रोजा नहीं रखते। रमजान के महीने में मुस्लिम इलाकों में होटलों में पर्दे लगा दिए जाते हैं, जिसके पीछे कई मुसलमान खाना खाते हैं। ऐसे में उन्होंने इस मामले में मोहम्मद शमी को नसीहत भी दी है कि उन्हें कुछ खाना या पीना ही है तो उन्हें कैमरे के सामने खुले में ना खाएं।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी के लिए बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है। जहां भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड से होना है। यह मैच 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।