मोहम्मद सिराज (फोटो- सोशल मीडिया)
Mohammed Siraj News: टीम इंडिया ने विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड के खिलाफ दमदार खेल का प्रदर्शन किया। शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया ने इस दौरे में सबका दिल जीता। अंतिम मुकाबले को जीतकर भारत ने एंडरसन-तेंदलुकर ट्रॉफी को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया। सीरीज से पहले कई लोगों ने अनुमान लगाया था कि इंग्लैंड इस सीरीज में भारत को एकतरफा हराएगा।
इंग्लैंड सीरीज में टीम इंडिया की जीत के कई हीरो रहे। इस लिस्ट में मोहम्मद सिराज का नाम सबसे उपर है। मोहम्मद सिराज के लिए इंग्लैंड खिलाफ पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज बेहतरीन रही। वो सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। ये ही कारण रहा है कि सिराज को प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया। सिराज पिछले कुछ समय से भारत के लिए वनडे और टेस्ट में अच्छा योगदान दे रहे हैं।
इंग्लैंड सीरीज के बाद स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज अपने घर हैदराबाद में आराम फरमा रहे हैं। इसी कड़ी वो हैदराबाद में आयोजित हुए सैयद किरमानी की आत्मकथा ‘स्टम्प्ड, लाइफ बिहाइंड एंड बियॉन्ड द ट्वेंटी यार्ड्स’ के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान मोहम्मद सिराज ने दिग्गज खिलाड़ी सैयद किरमानी की जमकर सराहना की।
सैयद किरमानी की किताब के इवेंट में मोहम्मद सिराज से शिरकत की। उन्होंने इस दौरान पूर्व दिग्गज की जमकर तारीफ की। सिराज ने कहा किरमानी पर बात करते हुए कहा कि, सर, जब आपने 1983 का विश्वकप जीता था, तब हम पैदा भी नहीं हुए थे। भारतीय क्रिकेट टीम को इतना सब देने के बहुत धन्यवाद। इसके आगे किरमानी ने भी सिराज की तारीफ की। उन्होंने कहा कि सिराज ने इंग्लैंड सीरीज मे बेहतरीन प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें: परेशानी का सबब बनी सूर्यकुमार यादव की ये रिपोर्ट, हार्दिक पांड्या की भी होगी जांच
किरमानी ने सिराज से कहा मेरी तरफ से आपको बहुत-बहुत बधाई। आपने अपने उत्साह से देश नाम रोशन किया है। दिल से निकला एग्रेशन। मैं आपकी सफलता की दुआ करता हूं। अगर बात करे सैयद किरमानी की किताब की तो उन्होंने इसमें अपने जीवन के क्रिकेट से संबंधित बातों का जिक्र किया है। इस किताब में उनके क्रिकेट करियर व मैदान पर उनके द्वारा बिताया गया जीवन बयां किया गया है।