मोेहम्मद शमी (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने फिट होते ही अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है। एक साल के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करते हुए अपने टीम को रोमांचक मुकाबले में जीत दी। रणजी ट्रॉफी में खेलकर प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करते हुए शमी ने बंगाल को जीत दिला दी। बंगाल ने मध्य प्रदेश को रोमांचक मुकाबले में 11 रनों से हरा दिया। होलकर स्टेडियम ने खेले गए मुकाबले में मोहम्मद शमी ने दूसरी पारी में 3 विकेट चटकाए। जबकि पहली पारी में 4 विकेट झटके थे।
शमी की शानदार प्रदर्शन को देखते हुए जल्द ही उनकी वापसी भारतीय टीम में हो सकती है। भारतीय टीम ने इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों का टेस्ट सीरीज खेलना है। ऐसा उम्मीद किया जा रहा है कि शमी दूसरे मैच से टीम के साथ जुड़ सकते हैं।
पिछले साल 2023 के वर्ल्ड कप के बाद से शमी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर रहे थे। शमी के टखने में चोट लगी थी, जिसके लिए उन्हें ऑपरेशन कराना पड़ा। जिसके कारण शमी ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप भी मिस किया। घरेलू क्रिकेट में वापसी के साथ, शमी 2025 में ICC चैंपियंस ट्रॉफी और इंडियन प्रीमियर लीग से पहले भारतीय टीम में अपना स्थान फिर से हासिल करना चाहेंगे। वहीं इससे पहले शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी शामिल किया जा सकता है। शमी का ऑस्ट्रेलिया में शानदार टेस्ट रिकॉर्ड है, जिसमें उन्होंने आठ मैचों में 32.16 की औसत से 31 विकेट लिए हैं।
खेल जगत से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मैच में मध्य प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बंगाल ने पहली पारी में 228 रन बनाए। जिसमें शाहबाज अहमद ने 80 गेंदों पर 16 चौकों और एक छक्के की मदद से 92 रन की तेज पारी खेली। मध्य प्रदेश के लिए आर्यन पांडे (4/47) और कुलवंत खजरोलिया (4/84) ने बेहतरीन गेंदबाजी की। जवाब में मध्य प्रदेश की टीम 167 रन पर आउट हो गई। सुभ्रांशु सेनापति (121 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 47 रन) और रजत पाटीदार (59 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 41 रन) उनके प्रमुख स्कोरर रहे।
शमी ने 4 विकेट लेकर सबको प्रभावित किया। वहीं सूरज सिंधु जायसवाल और मोहम्मद कैफ ने दो-दो विकेट लिए और रोहित कुमार ने एक विकेट लिया। बंगाल ने पहली पारी में 61 रनों की बढ़त हासिल की। बंगाल ने दूसरी पारी में 276 रन बनाए। जिसमें रितिक चटर्जी (106 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 52 रन) और रिद्धिमान साहा (115 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 44 रन) शीर्ष स्कोरर रहे, जबकि शमी ने 36 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 37 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कप्तान शुभम शर्मा (116 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 61 रन), वेंकटेश अय्यर (95 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 53 रन) और सुभ्रांशु सेनापति (110 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 50 रन) ने अर्धशतक जमाए, लेकिन बाकी बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया।
शमी, हालांकि दूसरी पारी में महंगे रहे, उन्होंने 24.2 ओवर में 102 रन खर्च किए। इस दौरान उन्होंने 3 विकेट भी हासिल की। शमी के अलावा ने शाहबाज अहमद 4 विकेट चटकाए। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन से बंगाल ने इस मुकाबले को जीत लिया। शाहबाज को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया ।