
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Amravati Municipal Corporation: अमरावती मनपा के 17 वें महापौर तथा उपमहापौर का चुनाव पहले 30 जनवरी को होना था। लेकिन इसमें अचानक बदलाव कर अब 6 फरवरी कोहोगा। आगामी 2 फरवरी को इसके लिए नामांकन दर्ज करने का अंतिम दिन रहेगा।युति को लेकर कोई मंगलवार को मुंबई में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की उपस्थिति में हुई चर्चा में तय हुआ कि मनपा में भाजपा का महापौर बैठेगा। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र चौहान, पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, पार्टी निरीक्षक विधायक संजय कुटे, संगठन मंत्री उपेन्द्र कोठेकर तथा युवा स्वाभिमान के विधायक रवि राणा उपस्थित थे।
चुनाव में भाजपा के सर्वाधिक 25 पार्षद चुनकर आने से महापौर भाजपा का बैठना तय है। फिलहाल भाजपा के 25 और युवा स्वाभिमान के 15 मिलाकर 40 सदस्य युति के पास है। जबकि सदन में सत्ता स्थापित करने के लिए 44 सदस्यों की आवश्यकता है। इस बीच दो दिन पूर्व पालकमंत्री ने जनता व्दारा विकास के लिए भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर जनादेश दिया है। अब राज्य की महायुति के समविचारियों ने शहर विकास के लिए साथ आने का आह्वान किया है।
यह भी पढ़ें:- अमरावती मनपा की पहली विशेष सभा 6 फरवरी को, महापौर-उपमहापौर पद के लिए 7 उम्मीदवार मैदान में, राजनीतिक हलचल तेज
वहीं मनपा में युति को लेकर विधायक संजय खोडके ने पहले ही रवि राणा के साथ न आने की बात स्पष्ट कहीं थी, मगर नतीजे आने के बाद स्थिति को देखते हुए उप मुख्यमंत्री अजीत पवार निर्णय लेने की बात खोडके ने कहीं। अगर विधायक खोडके ने भाजपा का साथ दिया तो शहर व मनपा की राजनीति में भाजपा, राकां और युवा स्वाभिमान के बीच तालमेल होता है तो नये समीकरण सामने आ सकते हैं।






