मिचेल स्टार्क (फोटो- सोशल मीडिया)
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का समापन हो चुका है। सीरीज का तीसरा व आखिरी टेस्ट मुकाबला जमैका में खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने कैरेबियाई टीम को बड़े अंतर के साथ करारी शिकस्त दी। मुकाबले में कंगारू टीम ने 176 रन से जीत दर्ज की। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया।
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। खासकर मिचेल स्टार्क ने तो कैरेबियाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ कर रख दी। इसके साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है।
तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क के सामने टिक न सके। मिचेल स्टार्क ने इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के 5 बल्लेबाजों को 2.3 ओवर में पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। अब स्टार्क टेस्ट क्रिकेट में इतने कम ओवर में 5 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। दूसरी पारी में स्टार्क ने कुल 7 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 6 रन खर्च किए। उन्हें मुकाबले में इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
नों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला किंग्सटन में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की एक न चलने दी। उन्होंने कैरेबियाई टीम को सिर्फ 27 रन पर ऑलआउट कर दिया। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के सामने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज संघर्ष करते दिखाई दिए। जिसके बाद पूरी टीम ताश के पत्तों की तहर बिखर कर रह गई।
27 रन के स्कोर के साथ वेस्टइंडीज ने तो अपना सबसे छोटा स्कोर बनाया ही। इसके साथ ही 129 साल पुराना रिकॉर्ड भी टूट गया। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 27 रन का स्कोर खड़ा कर टेस्ट क्रिकेट में अपना सबसे लोएस्ट स्कोर बनाया। इस तरह से कैरेबियाई टीम ने साउथ अफ्रीका के इंग्लैंड के खिलाफ बनाए 30 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। ये 1896 की बात है।
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया का जलवा- 27 रन पर ढेर हुई वेस्टइंडीज, तोड़ा 129 साल पुराना रिकॉर्ड
अगर बात करें टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर बनाने के बारे में तो वो न्यूलीलैंड के नाम है। न्यूजीलैंड ने ये रिकॉर्ड आज से करीब 70 साल पहले 1955 के दौरान बनाया था। किवी टीम इंग्लैंड के खिलाफ उस टेस्ट मैच में सिर्फ 26 रन पर आलआउट हो चुकी थी। इस शर्मनाक रिकॉर्ड को तोड़ने से वेस्टइंडीज की टीम 1 रन आगे रह गई।