हरमनप्रीत कौर अंपायर और सोफी एक्लेस्टोन से भिड़ीं (सोर्स- एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क: महिला प्रीमियर लीग में बीते गुरुवार को 16वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्ज के बीच लखनऊ में मुकाबला खेला गया, जहां यूपी को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन यूपी की हार से ज्यादा चर्चे लाइव मुकाबले में हुई लड़ाई के हो रहे हैं। इस मैच में मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर अंपायर और सोफी एक्लेस्टोन से जा भिड़ीं।
दरअसल, मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच हुए मुकाबले में दोनों टीमों की खिलाड़ियों के बीच काफी हंगामा हुआ। यह घटना 20वें ओवर के दौरान हुई जब यूपी बल्लेबाजी कर रही थी। तब स्लो ओवर रेटिंग के चलते मैदानी अंपायर ने अमेलिया केर के इस ओवर में मुंबई इंडियंस पर पेनाल्टी लगाई।
Here is the video 🤣🤣 https://t.co/lMjmqNlbzB pic.twitter.com/wXx95joOY1 — 🐐 (@itshitmanera) March 6, 2025
इसके तहत मुंबई की टीम 30 गज के घेरे के बाहर 4 की जगह सिर्फ तीन फील्डर ही रख सकती थी। हालांकि टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर इस फैसले से नाखुश थीं। वह तुरंत अंपायर के पास पहुंचीं और उनसे बात करने लगीं। इसी बीच नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़ी यूपी वॉरियर्स की खिलाड़ी सोफी एक्लेस्टोन ने भी चर्चा में हिस्सा लिया।
जिसके बाद हरमनप्रीत अपना आपा खो बैठीं। उन्होंने गुस्से में यूपी की क्रिकेटर से कुछ कहा और हाथ से उन्हें वहां से जाने का इशारा किया। बदले में सोफी ने भी जवाबी हमला किया। तभी अंपायर और दोनों टीमों के खिलाड़ी वहां आ गए और बीच-बचाव कर दोनों खिलाड़ियों को अलग किया। WPL 2025 की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी के लिए बता दें कि बीते गुरुवार को महिला प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच खेले गए मुकाबले में मुंबई ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर डब्ल्यूपीएल के प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज हो गई है। वहीं इस हार से यूपी को करारा झटका लगा है। यूपी की ये लगातार तीसरी हार है, जिसकी वजह से अब टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की आस खत्म हो गई है।