खिलाड़ियों के बीच हुआ टकराव (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे है दूसरे टेस्ट मुकाबले के दौरान एक बड़ा हादसा होने से बच गया। श्रीलंका के बल्लेबाजी के दौरान कुसल मेंडिस और मैथ्यू कुहनेमैन के बीच जोरदार टक्कर हो गई। जिसके बाद कुसल मेडिंस ने बल्लेबाजी की और नाबाद 85 रन बनाकर संकट से उबारा।
पहली पारी के 61वें ओवर के दौरान यह घटना हुआ। मैच के पहले दिन मेंडिस ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन के साथ मैदान पर हुई टक्कर के बाद चोटिल होने से बच गए। ओवर की तीसरी गेंद पर स्ट्राइक पर मौजूद रमेश ने मिड-ऑन की ओर शॉट खेला। कुसल ने सिंगल लेने की कोशिश की लेकिन मैथ्यू कुहनेमैन से जा टकराए जो अपने फॉलोथ्रू में फील्डिंग करने की कोशिश कर रहे थे।
मैथ्यू कुहनेमैन जो गेंद पकड़ने के लिए भागे और सीधे जाकर मेंडिस से टकरा गए। हालांकि ये अच्छा हुआ कि दोनों में किसी को गंभीर चोट नहीं आई और खेल फिर से शुरू हो गया। कुसल 85 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 257 रन बनाए। कुसल और रमेश मेंडिस ने सातवें विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी की और मेजबान टीम द्वारा पहले बल्लेबाजी करने के बाद पहली पारी में श्रीलंका को अच्छी स्थिति में पहुंचाया। कुसल और दिनेश चांदीमल ने पहले दिन अर्धशतक जड़े थे।
Bit happening here between Kuhnemann and Kusal Mendis 😅🫣#SLvAUS pic.twitter.com/yDKW2Kiahf
— 7Cricket (@7Cricket) February 6, 2025
नाथन लियोन और मिशेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया और मैच के पहले दिन तीन-तीन विकेट लिए। कुहनेमैन ने भी तीन विकेट लिए, जबकि ट्रैविस हेड ने भी एक विकेट लिया। मैथ्यू कुहनेमैन ने सीरीज के पहले टेस्ट में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया की बड़ी पारी की जीत में नौ विकेट चटकाए। जिससे उन्हें सीरीज में 1-0 की बढ़त मिली।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
बाएं हाथ के स्पिनर ने ब्रिसबेन में सर्जरी के बाद शानदार प्रदर्शन किया। 28 वर्षीय खिलाड़ी ने बिग बैश लीग (बीबीएल) में ब्रिसबेन हीट के लिए खेलते हुए अपने दाहिने अंगूठे को चोटिल कर लिया था। ऑस्ट्रेलिया पुरुष टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा कि चोट के बाद उन्होंने शानदार वापसी की है।