भारतीय टेस्ट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
भारतीय खिलाड़ी इस वक्त IPL 2025 में व्यस्त नजर आ रहे हैं। इसके बाद टीम को नए कप्तान शुभमन गिल के साथ इंग्लैंड का दौरा करना है। यहां पर टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। ये पहली बार होगा जब टीम रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना किसी विदेशी दौरे पर होगी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान बीते शनिवार 24 मई को किया। इस दौरान शुभमन गिल को टीम इंडिया का कप्तान घोषित किया गया। वहीं, बीसीसीआई के द्वारा बताई गई 18 सदस्यीय टीम में अधिकतर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। आइए अब इस दौरे में मैचों की टाइमिंग के बारे में जान लेते हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होने जा रहा है। ये सीरीज 20 जून से शुरू होगी, जोकि 4 अगस्त तक चलेगी। भारतीय समयानुसार सीरीज के मुकाबले दोपहर 3:30 बजे शुरू होने वाले हैं। जबकि 3 बजे टॉस होगा। ये सीरीज दोनों देशों के लिए अहम है। क्योंकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र में ये सीरीज खेली जाएगी। ऐसे में दोनों टीमें इस सीरीज को अपने नाम करने के लिए जोर लगा देंगी।
ये सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण रहेगी। दरअसल, विश्व चैंपियनशिप 2025-27 के चक्र में ये सीरीज खेली जा रही है। ऐसे में शुभमन गिल की भारतीय टीम इस सीरीज को जीतने की पूरी कोशिश करेगी। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक भारत-इंग्लैंड सीरीज का लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर होने वाली है। वहीं, टीवी पर इसके मुकाबलों को सोनी पर देखा जा सकता है।
दोगुना हो जाएगा भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का रोमांच, JioHotstar ने खरीद लिए डिजिटल राइट्स
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।