मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ (फोटो- सोशल मीडिया)
टेस्ट क्रिकेट का महामुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। जी हां, इन दोनों देशों के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 11 जून से खेला जाना है। ये ऐतिहासिक मैच इंग्लैंड के लॉर्ड्स में होगा। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि पिछली बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया इस मैच में किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी?
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के एक धाकड़ टेस्ट बल्लेबाज को बाहर बैठना पड़ सकता है। वहीं, कुछ खिलाड़ी इस महामुकाबले में वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। कुल मिलाकर टीम ऑस्ट्रेलिया में फाइनल मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन का पेंच फंसा हुआ है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम में प्लेइंग इलेवन का मुद्दा सबसे बड़ा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में उस्मान ख्वाजा खेलते हैं। लेकिन उनका जोड़ीदार कौन हौगा, यहां पर टीम फंसती हुई दिखाई दे रही है। अभी उनके पास दो विकल्प मौजूद हैं। जिसमें पहला नाम सैम कोंस्टास का है और दूसरा मार्नस लाबुशेन। वहीं, कैमरून ग्रीन की भी टीम में वापसी हो चुकी है। इस बात की पूरी संभावना जताई जा रही है कि वो तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
यदि बात करें मार्नस लाबुशेन की तो वो मौजूदा वक्त में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। पिछली 29 टेस्ट मुकाबलों की पारियों में लाबुशेन के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है। दूसरी तरफ काउंटी क्रिकेट में भी उनका बल्ला खामोश रहा है। ऐसे में हो सकता है कि WTC फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में न दिखें।
WTC फाइनल में ट्रेविस हेड के पास इतिहास रचने का मौका, विराट कोहली का रिकॉर्ड होगा ध्वस्त
उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेडलवुड, नाथन लियोन।