वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अगर शुभमन गिल शतक लगाते हैं, तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में 10 शतक पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल गिल के नाम 37 मैचों में 9 शतक हैं और वह इस मामले में रोहित शर्मा के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं, जिन्होंने 40 मैचों में 9 शतक लगाए हैं।