मारिजाने कैप (फोटो- सोशल मीडिया)
Marizanne Kapp Created History: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के बीच साउथ अफ्रीका की दिग्गज ऑलराउंडर मरिजाने कैप ने इतिहास रच दिया है। वह अब अपने देश की ओर से सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। उन्होंने यह उपलब्धि इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में हासिल की।
कैप ने इस मैच में अपने करियर का 155वां वनडे मुकाबला खेला और साउथ अफ्रीका की पूर्व कप्तान मिग्नोन डु प्रीज़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया। डु प्रीज़ ने अपने करियर में 154 वनडे मैच खेले थे। इस रिकॉर्ड के साथ कैप ने साउथ अफ्रीकी क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया है। साथ ही वह महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में सातवें नंबर की खिलाड़ी बन गई हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा मैच खेले हैं।
मरिजाने कैप अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने साल 2009 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था और तब से टीम की सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में शुमार रही हैं। उनका अनुभव और प्रदर्शन साउथ अफ्रीकी टीम के लिए अहम रहा है।
वर्ल्ड कप के इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कीवी टीम ने निर्धारित 47.5 ओवर में 231 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कप्तान सोफी डिवाइन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 85 रन की पारी खेली। उनके अलावा ब्रुक हालिडे ने 45 रन और ओपनर जॉर्जिया प्लिमर ने 31 रन का योगदान दिया। साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें नॉनकुलुलेको मलाबा सबसे सफल रहीं। उन्होंने अपने 10 ओवर के स्पेल में 40 रन देकर 4 विकेट झटके।
ये भी पढ़ें: सूजी बेट्स ने रचा इतिहास, बना डाला World Record, किया कुछ ऐसा जो 100 साल में कोई न कर पाया
साउथ अफ्रीका का इस वर्ल्ड कप में आगाज अच्छा नहीं रहा था। टीम को अपने पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी। अब कैप की अगुवाई में टीम का लक्ष्य न्यूजीलैंड को हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज करने का है। मरिजाने कैप का यह माइलस्टोन उनके शानदार करियर में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ता है और साउथ अफ्रीकी क्रिकेट इतिहास में उनके नाम को और भी ऊंचाई पर पहुंचा देता है।