मार्कस स्टोइनिस (फोटो- सोशल मीडिया)
आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच सीजन का 66वां मुकाबला खेला गया। ये मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस दौरान दिल्ली के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने कुल 206 रन का स्कोर खड़ा किया।
DC के खिलाफ पंजाब के कप्तान 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा कोविड-19 वापसी करने वाले विदेशी खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की। कुल मिलाकर उन्होंने दिल्ली के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए।
गौरतलब है कि आईपीएल 2025 के बीच ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस को कोविड-19 हो गया था। जिसके बाद उन्होंने जयुपर ने खेले गए मुकाबले के दौरान वापसी की। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 16 गेंदों में 175 रन के विस्फोटक स्ट्राइक रेट के साथ 44 नाबाद रन बनाए।
मार्कस स्टोइनिस की इस पारी में तीन चौके और चार छक्के शामिल थे। मार्कस की इस ताबड़तोड़ पारी के बाद ही पंजाब 206 रन के स्कोर तक पहुंची। इससे पहले मार्कस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबला खेला था।
44 रन की विस्फोटक पारी के बाद मार्कस स्टोइनिस ने कहा कि “दुर्भाग्य से मुझे कोविड 19 हो गया था। इसलिए मैंने आराम किया था फिर वापस आया। जब आप अंत में बल्लेबाजी करने जाते हैं और जब आप एक ही मोड में जाते हैं तो यह थोड़ा मुश्किल होता है।”
इससे आगे मार्कस स्टोइनिस ने कहा कि “विकेट को देखते हुए 206 रन स्कोर अच्छा है। धीमी गेंदें टिकी हुई थी या शायद मैं थोड़ा जल्दी स्विंग कर रहा था। हवा आ रही है। हवा का उपयोग कनरे लायर है।”
चेन्नई के खिलाफ आशीष नेहरा की बड़ी चाल, प्लेइंग इलेवन कर दिया ये बड़ा उलटफेर!
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसेन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह।
दिल्ली कैपिटल्स: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), सेदिकुल्लाह अटल, करुण नायर, समीर रिज़वी, ट्रिस्टन स्टब्स (डब्ल्यू), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार।