मार्को यान्सन (फोटो- सोशल मीडिया)
India vs South Africa: इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट गुवाहटी में खेला जा रहा है, जहां मेहमान टीम ने पहली पारी में 489 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इस मैच में साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर मार्को येन्सन भले ही अपने पहले टेस्ट शतक से चूक गए हों, लेकिन उन्होंने एक ऐसा कारनामा कर दिया जिसे आज तक कोई बल्लेबाज भारत में नहीं कर पाया था।
93 रनों की पारी खेलते हुए मार्को यान्सन ने 7 छक्के लगाए। यह भारत के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर एक टेस्ट पारी में लगाए गए सबसे ज्यादा छक्कों का नया रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स के नाम था, जिन्होंने 1974 में दिल्ली टेस्ट में 6 छक्के लगाए थे। बाद में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन ने भी 2001 चेन्नई टेस्ट में 6 छक्के जड़ते हुए 203 रन बनाए थे। येन्सन की पारी सिर्फ बड़े शॉट्स से नहीं भरी थी, बल्कि उन्होंने साझेदारियों के जरिए साउथ अफ्रीका को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान भी दिया। उनकी पावर-हिटिंग ने भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा।
ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और संजू सैमसन पर गिरी गाज! ये खिलाड़ी क्यों हुए नजरअंदाज?
पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने 489 रन बनाए। टीम की तरफ से सनुरन मुथुसामी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा। उन्होंने 109 रनों की जिम्मेदार और धैर्यपूर्ण पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। पहले दिन 247/6 पर खेल रही साउथ अफ्रीकी टीम ने दूसरे दिन निचले क्रम के दम पर 242 और रन जोड़ दिए। भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो कुलदीप यादव सबसे सफल रहे और उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए। रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट झटके और साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को रोकने की कोशिश की।