मार्को यानसेन (फोटो-सोशल मीडिया)
Marco Jansen reflected difficulty to bowling Virat Kohli: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 17 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। भारत से मिली हार के बाद साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर मार्को यानसेन ने कहा कि विराट कोहली जैसे वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज एक बार जब क्रीज पर टिक तो रन बनाने से रोकना लगभग असंभव हो जाता है।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यहां खेले गए पहले वनडे में विराट कोहली ने अपना 52वां शतक लगाया। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 135 रनों की पारी खेली। उनकी शानदार पारी के बदौलत भारतीय टीम 350 के स्कोर तक पहुंच सकी। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 332 रन ही बना सकी और 17 रनों से मुकाबले को गंवा दिया।
यानसेन ने कहा कि विश्वस्तरीय बल्लेबाजों के सामने गेंदबाज के पास शुरू में ही कुछ अवसर होते हैं। उन्होंने कहा कि जब आप विश्वस्तरीय बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते हैं तो उन्हें आउट करना काफी मुश्किल होता है। मैं हमेशा बल्लेबाज को उसकी पहली 10 या 15 गेंदों पर आउट करने की कोशिश करता हूं क्योंकि वह तब विकेट से सामंजस्य बिठाने की कोशिश कर रहा होता है।
मार्को यानसेन ने आगे कहा कि एक बार जब वह लय हासिल कर लेते हैं तो उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है। ऐसी परिस्थितियों में आप प्लान बी या सी पर चलते हैं। यानसेन ने भारत के 2017-18 के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान 17 वर्षीय नेट गेंदबाज के रूप में पहली बार कोहली को गेंदबाजी की थी।
उन्होंने कहा कि आधुनिक क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक कोहली के लिए गेंदबाजी करने की चुनौती निराशाजनक और सुखद दोनों है। यानसेन ने कहा कि उन्हें खेलते हुए देखना अच्छा लगता है। हम बचपन से ही उन्हें टीवी पर खेलते हुए देखे थे। अब उन्हें गेंदबाजी करना चुनौती भरा जरूर होता है लेकिन यह मजेदार भी है।
यह भी पढ़ें: सुनील गावस्कर ने विराट कोहली की तारीफ में पढ़े कसीदे, बताया वनडे क्रिकेट का सबसे महान खिलाड़ी
उन्होंने कहा, ‘‘वह ड्राइव अच्छी करता है, पुल अच्छा करता है, कट अच्छा करता है, पैड का अच्छा इस्तेमाल करता है। मुझे नहीं लगता कि ज़्यादा कुछ बदला है। बस वह अधिक से अधिक समय तक बल्लेबाजी करना चाहते हैं। यानसेन ने कहा कि हमने बहुत खराब गेंदबाजी नहीं की। उन्होंने शुरुआती विकेट लिए, हम बैकफुट पर थे, फिर हमने वापसी की। यह बस एक के बाद एक अच्छी चीजें जोड़ने की बात है, जैसा कि हम टेस्ट टीम में करते आ रहे हैं।”