
विराट कोहली (फोटो-सोशल मीडिया)
Virat Kohli Breaks Silence for Reversing Test Retirement: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज से पहले भारत को साउथ अफ्रीका के हाथों टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद विराट कोहली की टेस्ट फॉर्मेट में वापसी की चर्चा शुरू हो गई थी। रांची वनडे में विराट के शतक के बाद उनकी टेस्ट वापसी की चर्चा और जोर-शोर से शुरू हुई, लेकिन विराट ने इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया है।
प्रेजेंटेशन के दौरान जब विराट से पूछा गया कि क्या उनका इरादा सिर्फ वनडे क्रिकेट तक ही सीमित रहेगा, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, “हां, और यही हमेशा रहेगा। मैं सिर्फ एक ही प्रारूप खेल रहा हूं।” विराट कोहली ने रांची वनडे के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान यह स्पष्ट कर दिया कि उनका अंतरराष्ट्रीय करियर अब सिर्फ एक फॉर्मेट, वनडे, तक सीमित है, उससे आगे कुछ नहीं।
विराट ने आगे बताया, “अगर आप लगभग 300 मैच खेल चुके हैं, तो आपको यह समझ में आता है कि लंबे समय तक बल्लेबाजी की शारीरिक क्षमता कब तक बनी रहती है। जब तक आप गेंद को अच्छे से हिट कर रहे हैं, यह सब फिटनेस, मानसिक तैयारी और उत्साह पर निर्भर करता है।” विराट के इस बयान से यह साफ हो गया कि उनका ध्यान अब आगामी 2027 वनडे विश्व कप पर है और वह उस लक्ष्य पर पूरी तरह से केंद्रित हैं।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने ODI में जड़ा 52वां शतक, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड, जश्न में डूबे फैंस
विराट ने रांची वनडे में 120 गेंद पर 135 रन की पारी खेली। विराट का यह 52वां वनडे शतक था। इस पारी में विराट ने 7 छक्के और 11 चौके लगाए और मैच में भारत को 17 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्हें उनकी बेहतरीन शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 रन बनाए थे। विराट कोहली के 135 के अलावा, रोहित शर्मा ने 57 और कप्तान केएल राहुल ने 60 रन की पारी खेली। रवींद्र जडेजा ने 32 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका मैथ्यू ब्रिट्ज्के के 72, मार्को जानसेन के 39 गेंद पर 3 छक्के और 8 चौकों की मदद से 70 और कॉर्बिन बोश ने 51 गेंद पर छक्के और 5 चौकों की मदद से 67 रन की पारी के बावजूद 49.2 ओवर में 332 रन पर सिमट गई और 17 रन से मैच हार गई।






