विराट कोहली (फोटो- सोशल मीडिया)
Virat Kohli Retirement: विराट कोहली ने तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी से ठीक पहले टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उनके द्वारा ये फैसला अचानक अंदाज में लिया गया था। हो सकता है कि रिटायरमेंट को लेकर उनका मन पहले से हो, लेकिन इससे पहले उन्होंने किसी भी प्रकार का संकेत देखने को नहीं दिया था। ऐसे में कोहली के फैंस हैरान-परेशान थे। उनके फैंस को समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर उनके स्टार ने इतना बड़ा फैसला कैसे ले लिया।
विराट कोहली के संन्यास के बाद कई पूर्व खिलाड़ियों ने कहा था कि उनके पास अभी टेस्ट क्रिकेट के लिए 3 या 4 साल थे। विराट कोहली की फिटनेस अब भी कमाल की है। अब विराट कोहली के संन्यास पर एक और पूर्व खिलाड़ी ने बड़ी बात की है। उन्होंने रिटायरमेंट के कारणों को सही तरीके से समझाया है। दरअसल, हम मनोज तिवारी की बात कर रहे हैं। उन्होंने विराट के संन्यास पर बड़ी बातों का जिक्र किया है।
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज व वर्तमान में क्रिकेट के मुद्दों पर अपनी राय रखने वाले मनोज तिवारी में विराट कोहली के रिटायरमेंट पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि “मुझे नहीं पता कि क्या हुआ। पर्दे के पीछे की कहानी क्या है? मुझे लगता है कि उन्हें ऐसा नहीं लग रहा था कि टीम इंडिया में उनकी कोई जरूरत है। ये बात सिर्फ वो ही बता सकते हैं। मेरा मानना है कि वह कभी सार्वजनिक मंचों पर आकर ये बात नहीं करने वाले हैं। अब वह एक इंसान बन गए हैं। एक इंसान के तौर पर उनका विकास हुआ है।”
इसके आगे मनोज तिवारी ने कहा- “वह आसानी से कम से कम तीन या चार तक खेल सकते थे। यह सभी क्रिकेट प्रशंसोकों के लिए होता जिनमें खुद मैं भी शामिल था। उनका रिटायरमेंट काफी चौकाने वाला था, क्योंकि हम केवल यही जानते थे कि वो फिजकली रूप से फिट हैं और खुद को इंग्लैंड सीरीज के लिए तैयार कर रहे है।”
गौरतलब है कि विराट कोहली ने इंग्लैंड सीरीज से ठीक पहले संन्यास लिया था। इससे पहले वो टी20 क्रिकेट को भी अलविदा कह चुके हैं, लेकिन वो उम्मीद है कि वो कुछ सालों तक वनडे क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देंगे।
यह भी पढ़ें: चिन्नास्वामी में फिर गूंजेगा ABD का नाम! RCB में दोबारा शामिल हो सकते है डिविलियर्स, दिया बड़ा संकेत
विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था। उन्होंने टीम इंडिया के लिए टेस्ट के कुल 123 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इस दौरान विराट कोहली कुल 9230 रन बनाए है। विराट के नाम टेस्ट क्रिकेट में कुल 31 अर्धशतक, 30 शतक व 7 दौहरे शतक शामिल हैं।