भारतीय टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
Records Broken During 5th Ind-Eng At The Oval Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में पांचवां मुकाबला ओवल में खेला गया। इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 6 रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ भारत ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 2-2 से सीरीज बराबर कर ली।
ओवल का टेस्ट जीतने के लिए इंग्लैंड को 374 रनों का लक्ष्य दिया गया। दूसरी पारी में भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को 367 रनों पर ऑलआउट करके मुकाबले को 6 रनों से जीत लिया। मोहम्मद सिराज ने 30.1 ओवर में 104 रन देकर पांच अंग्रेज बल्लेबाज़ों को आउट किया और प्रसिद्ध कृष्णा ने 27 ओवर में 126 रन देकर चार विकेट लेकर मुकाबले को जीत लिया। ओवल के मुकाबले के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड तोड़े। केनिंग्टन ओवल में कुल 16 रिकॉर्ड बने।
1. ओवल में छह रनों से मिली जीत टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से भारत की सबसे कम अंतर से मिली जीत है। टेस्ट मैचों में रनों के लिहाज से भारत की पिछली सबसे कम अंतर से जीत नवंबर 2004 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 13 रनों से हुई थी।
2. जो रूट विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 6000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऐसा कारनामा रूट के अलावा कोई खिलाड़ी नहीं कर सका।
3. रूट भारत के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में तीन बार 500+ रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी भी बने। एवर्टन वीक्स, गैरी सोबर्स, जहीर अब्बास, रिकी पोंटिंग और यूनिस खान ने भारत के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में दो बार 500+ रन बनाए थे।
4. रूट घरेलू टेस्ट मैचों में 24 शतक बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए। रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस और महेला जयवर्धने घरेलू टेस्ट मैचों में 23 शतकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
5. रूट, डॉन ब्रैडमैन के बाद एक टीम के खिलाफ घरेलू टेस्ट मैचों में 2000+ रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। ब्रैडमैन ने ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड के खिलाफ 18 टेस्ट मैचों में 2354 रन बनाकर अपना करियर समाप्त किया, जबकि रूट के नाम इंग्लैंड में भारत के खिलाफ 20 टेस्ट मैचों में 2111 रन हैं।
6. रूट एक टीम के खिलाफ 13 टेस्ट शतक बनाने वाले पहले इंग्लिश बल्लेबाज बने। अपने खेल के दिनों में, जैक हॉब्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के लिए 12 टेस्ट शतक बनाए थे। अब रूट से ज्यादा एक टीम के खिलाफ सिर्फ डॉन ब्रैडमैन (19 बनाम इंग्लैंड) ने टेस्ट शतक बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: जो रूट ने रचा कीर्तिमान, टेस्ट में भारत के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
7. रूट के नाम इंग्लैंड में अब तक खेले गए 84 टेस्ट मैचों में 7329 रन हैं, जो सचिन तेंदुलकर के भारत में बनाए 7126 टेस्ट रनों से ज्यादा है। अब रूट से ज्यादा घरेलू टेस्ट मैचों में सिर्फ पोंटिंग (92 मैचों में 7578 रन) ने रन बनाए हैं।
8. शुभमन गिल ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का ग्राहम गूच का रिकॉर्ड तोड़ा। गिल ने ओवल टेस्ट की दो पारियों में 21 और 11 रन बनाए, जिससे उनके रनों की संख्या 754 हो गई। गूच ने 1990 में भारत के खिलाफ तीन टेस्ट खेले और 752 रन बनाए।
9. पहली पारी में 21 रन की पारी के दौरान, गिल ने कप्तान के रूप में भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। गावस्कर ने 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तान के रूप में छह टेस्ट खेले और 732 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: DSP सिराज का कमाल, 1000+ गेंदें डालकर रचा इतिहास, इन दिग्गजों की सूची में शामिल
10. रवींद्र जडेजा ने ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में 77 गेंदों पर 53 रन बनाए। जडेजा ने पांच मैचों में छह 50+ स्कोर के साथ श्रृंखला समाप्त की। वह भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में छह 50+ स्कोर बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं।
11. भारत ने पांचवें टेस्ट की पहली पारी में 224 रन और दूसरी में 396 रन बनाए। ओवल में कुल 620 रनों की मदद से भारतीय टीम ने सीरीज में अपने रनों की संख्या 3809 तक पहुंचाई, जो पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में किसी भी टीम द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड है। केवल ऑस्ट्रेलिया ने ही इससे अधिक रन बनाए हैं। 1993 की एशेज सीरीज की 6 मैचों में कुल 3877 रन बने थे।
यह भी पढ़ें: भारत-इंग्लैंड ने रचा इतिहास, 96 साल पुराने इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की
12. दूसरी पारी में अपनी 53 रनों की पारी के दौरान जडेजा ने मौजूदा सीरीज में अपने रनों की संख्या 500 के पार पहुंचाई। इतिहास में पहली बार तीन भारतीय बल्लेबाजों ने एक टेस्ट सीरीज में 500 से अधिक रन बनाए हैं।
13. सिराज ने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में पांच इंग्लैंड के बल्लेबाजों को आउट किया। वह इंग्लैंड में खेले गए टेस्ट मैचों में कम से कम चार बल्लेबाजों को सात बार आउट करने वाले पहले एशियाई गेंदबाज हैं।
14. जैक क्रॉली और बेन डकेट ने पहली पारी में पहले विकेट के लिए 92 रन और दूसरी पारी में पहली पारी के लिए 50 रन जोड़े। उन्होंने अब तक टेस्ट मैचों में भारत के खिलाफ पहले विकेट के लिए नौ बार 50+ रन जोड़े हैं, जो डेसमंड हेन्स और गॉर्डन ग्रीनिज के 8 रनों के रिकॉर्ड से एक ज़्यादा है।
यह भी पढ़ें: ओवल में चला मियां मैजिक, भारत ने तोड़ा इंग्लैंड का घमंड, टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर
15. क्रॉली और डकेट, हेन्स और ग्रीनिज के बाद भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में सलामी बल्लेबाज के तौर पर 1000 से ज़्यादा रन जोड़ने वाली दुनिया की दूसरी सलामी जोड़ी भी बन गए।
16. आकाश दीप ने दूसरी पारी में नाइटवॉचमैन के तौर पर चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के बाद भारत के लिए 66 रन बनाए। वह सैयद किरमानी (1979 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 101* रन) और अमित मिश्रा (2010 में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 50 रन, 2011 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 84 रन) के बाद नाइटवॉचमैन के तौर पर अर्धशतक बनाने वाले तीसरे भारतीय हैं।