मेहदी हसन (फोटो-सोशल मीडिया)
कोलंबो: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में मेहदी हसन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबले को जीत दिला दी। मेहदी हसन के इस प्रदर्शन से बांग्लादेश ने टी20 सीरीज भी अपने नाम किया। मेहदी हसन ने बांग्लादेश के लिए ऐतिहासिक मैच जीतने वाला गेंदबाज़ी प्रदर्शन किया और इतिहास रच दिया। उन्होंने चार ओवर में चार विकेट चटकाए।
कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए तीसरे मुकाबले में महेदी ने चार ओवरों में 11 रन देकर 4 विकेट लिए और इस तरह इस मैदान पर टी20 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का नया रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने 2012 टी20 विश्व कप में भारत के दिग्गज हरभजन सिंह द्वारा बनाए गए 12 रन देकर 4 विकेट के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
सीरीज के तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ 8 विकेटों से जीत दर्ज की। इसके साथ ही बांग्लादेश की टीम ने श्रीलंका ने पहली बार टी20 सीरीज जीतने में कामयाब रही है। बांग्लादेश ने यह मुकाबला 21 गेंद शेष रहते जीत लिया। धीमी पिच मेहदी हसन ने पूरा फायदा उठाया और अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम के बल्लेबाज बांग्लादेश के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आए। पाथुम निसांका ने सबसे अच्छी पारी खेली, लेकिन वह अपने अर्धशतक से एक रन दूर रह गए। उन्होंने 39 गेंदों में 49 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान दासुन शनाका ने 25 गेंदों पर नाबाद 35 रन की पारी खेली।
यह भी पढ़ें: टी20 सीरीज में बांग्लादेश ने श्रीलंका को चटाई धूल, लिटन दास ने रचा दिया इतिहास
श्रीलंका की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 132 रन ही बना सकी। टीम के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। बांग्लादेश के गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी की। मेहदी हसन सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर 4 विकेट झटके।
133 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज तंजिद हसन ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 73 रन ठोके। वहीं, कप्तान लिटन दास ने भी 26 गेंदों में 32 रन का उपयोगी योगदान दिया। बांग्लादेश ने लक्ष्य को 16.3 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। श्रीलंका की ओर से नुवान तुषारा और कमिंदु मेंडिस को 1-1 सफलता मिली, लेकिन वे मैच पर असर नहीं डाल सके।