पृथ्वी शॉ (फोटो-सोशल मीडिया)
Maharashtra’s Buchi Babu Squad: महाराष्ट्र ने अखिल भारतीय बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में रुतुराज गायकवाड़ और पृथ्वी शॉ जैसे स्टार खिलाड़ी को शामिल किया गया है। महाराष्ट्र ने इस टूर्नामेंट के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। वहीं इस टीम का कमान सीनियर बल्लेबाज अंकित बावने को सौंपी गई है।
अखिल भारतीय बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट 18 अगस्त से 9 सितंबर तक खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के जरिए पहली बार पृथ्वी शॉ महाराष्ट्र की जर्सी में खेलने उतरेंगे। पृथ्वी शॉ मुंबई की टीम को छोड़कर महाराष्ट्र में शामिल हुए हैं। बेहद प्रतिभाशाली और भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होने के बावजूद शॉ पिछले कुछ सालों से अपने प्रदर्शन से ज़्यादा विवादों के कारण सुर्खियों में रहे हैं।
पिछले सत्र में मुंबई के लिए निराशाजनक प्रदर्शन, फिटनेस में कमी और अनुशासन संबंधी मुद्दों के चलते टीम से बाहर किए गए 25 वर्षीय इस खिलाड़ी के लिए यह सत्र एक नई शुरुआत करने का मौका होगा। वह खुद को साबित करने और फिर से मुख्यधारा में वापसी करने को लेकर बेहद उत्सुक है।
इस टूर्नामेंट के लिए टीम काफी संतुलित नजर आ रही है। इसमें अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी के साथ-साथ कुछ होनहार युवा चेहरे अर्शिन कुलकर्णी और राजवर्धन हंगरगेकर जैसे खिलाड़ी हैं। ये युवा खिलाड़ी न केवल राज्य स्तर पर खुद को स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं, बल्कि भविष्य में आईपीएल जैसी बड़ी लीग में अपनी जगह बनाने के इरादे से इस अवसर को भुनाना चाहेंगे।
यह भी पढ़ें: संन्यास की अटकलों के बीच विराट कोहली ने दिया बड़ा संकेत, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बहा रहे पसीना
हालांकि, टीम के दो अहम खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और विकेटकीपर सौरभ नवाले शुरुआती मुकाबले के बाद दलीप ट्रॉफी के लिए बेंगलुरु रवाना होंगे, जहां वे पश्चिम क्षेत्र की टीम से जुड़ेंगे। उल्लेखनीय है कि पश्चिम क्षेत्र को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में सीधा प्रवेश मिला है और वह अपना पहला मैच 4 सितंबर को खेलेगी।
अंकित बावने (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, पृथ्वी शॉ, सिद्धेश वीर, सचिन धास, अर्शिन कुलकर्णी, हर्षल काटे, सिद्धार्थ म्हात्रे, सौरभ नवाले, मंदार भंडारी, रामकृष्ण घोष, मुकेश चौधरी, प्रदीप दाधे, विक्की ओस्तवाल, हितेश वालुंज, प्रशांत सोलंकी और राजवर्धन हांगरगेकर।