शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs SA 1st T20: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। कटक के बाराबाती स्टेडियम में भारतीय टीम ने सिर्फ 17 रनों के अंदर अपने दो सबसे बड़े विकेट गंवा दिए। ओपनर शुभमन गिल और कप्तान सूर्यकुमार यादव, दोनों एक ही अंदाज़ में पवेलियन लौटे।
दोनों बल्लेबाजों को दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने एक ही तरह की गेंद पर चलता किया, जिससे भारतीय खेमे में चिंता की लहर दौड़ गई। शुरुआती झटकों ने टीम इंडिया को बड़े स्कोर की ओर बढ़ने से रोक दिया है, और अब मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर पारी संभालने का भारी दबाव है। एनगिडी की इस घातक स्पेल ने मैच में साउथ अफ्रीका को मजबूत स्थिति में ला दिया है।
Suryakumar Yadav in his last 24 T20I innings:
20(10), 1(4), 39*(24), 1(5), 12(13), 5(11), 0(3), 47*(37), 7*(2), 2(3), 0(4), 14(7), 12(7), 0(3), 1(4), 4(9), 21(17), 75(35), 8(10), 29(14), 8(9), 26(12), 58(26), 12(11) Shubman Gill in his last 13 T20I innings:
20(9), 10(7), 5(8),… pic.twitter.com/gbXPa3KXOv — Attraction Vibes (@attractsphere) December 9, 2025
इस मुकाबले में टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही है। एक तरफ गिल 4 तो कप्तान सूर्यकुमार यादव 12 रन बनाकर आउट हुए। इसके थोड़ी देर में अभिषेक शर्मा भी पवेलियन लौट गए। उन्होंने 12 गेंदों का सामना करते हुए 17 रन बनाए। अभिषेक को लुथो सिपाम्ला ने कैच आउट कर आउट किया।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को अंतिम 11 में जगह नहीं मिली है। उनकी जगह पर दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है। इसके अलावा कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा को भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मुकाबले में जगह नहीं मिल पाई।
सूर्यकुमार यादव ने टॉस के वक्त बात करके हुए कहा कि “हम विकेट देखकर थोड़ा कन्फ्यूज थे। कल पिच ज्यादा हरी लग रही थी, लेकिन आज थोड़ी अलग दिखी। फिर भी कोई परेशानी नहीं है, हम पहले बल्लेबाजी करने से खुश हैं। इससे बोर्ड पर रन लगाने और फिर उन्हें डिफेंड करने की अच्छी चुनौती मिलती है।ओस गेंदबाजों के लिए थोड़ी मुश्किल जरूर पैदा करती है, इसे नकारा नहीं जा सकता। लेकिन यह समस्या लंबे समय से रही है और आगे भी रहेगी। अगर हम सिर्फ इसी पर ध्यान देंगे, तो असली काम प्रभावित होगा। इसलिए बेहतर है कि इसे एक चुनौती मानकर आगे बढ़ें।”
ये भी पढ़ें: संजू सैमसन पहले टी20 से हुए बाहर, ये खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), एडन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को जानसन, केशव महाराज, लुथो सिपाम्ला, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे।