भारत का टीम मैनेजमेंट (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs SA 4th T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है, लेकिन यह मैच तय समय पर शुरू नहीं हो सका। मैच में देरी की सबसे बड़ी वजह लखनऊ में छाया घना कोहरा है, जिसके कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है। हालात ऐसे हैं कि मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों और फील्डर्स को एक-दूसरे को देखने में भी परेशानी हो रही है। इसी कारण अंपायरों ने फिलहाल मैच शुरू न कराने का फैसला लिया है।
हालांकि दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर मौजूद हैं और वार्मअप भी कर रहे हैं, लेकिन कोहरे के कारण हालात सामान्य नहीं हैं। इस बीच भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को मास्क पहनकर प्रैक्टिस करते हुए देखा गया, जिससे यह साफ है कि खिलाड़ियों को सिर्फ धुंध ही नहीं बल्कि खराब हवा की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है। कोहरे की मोटी परत गेंद की मूवमेंट और कैचिंग के लिहाज से भी खतरा पैदा कर सकती है।
लखनऊ में धुंध के कारण अंपायरों ने शुरुआत में टॉस को टालने का निर्णय लिया था। भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे होने वाला टॉस पहले 20 मिनट के लिए रोका गया। इसके बाद हालात का जायजा लेने के लिए अंपायरों ने निरीक्षण किया, लेकिन स्थिति में कोई खास सुधार नहीं दिखा। ऐसे में अंपायरों ने अब शाम 7:30 बजे दोबारा निरीक्षण करने का फैसला लिया है। मौसम की स्थिति को देखते हुए इस मुकाबले के समय पर शुरू होने की संभावना कम नजर आ रही है।
उत्तर भारत में इस समय सर्दियों का असर साफ नजर आ रहा है और लखनऊ भी इससे अछूता नहीं है। पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। 17 दिसंबर को लखनऊ में न्यूनतम तापमान करीब 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। मौसम विभाग पहले ही कोहरे की चेतावनी जारी कर चुका था, जो अब मैच पर भारी पड़ता दिख रहा है।
ये भी पढ़ें: चौथे टी20 से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका! उपकप्तान शुभमन गिल हुए बाहर
अब तक सीरीज के तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें टीम इंडिया ने दो मैच जीते हैं, जबकि साउथ अफ्रीका ने एक मुकाबले में जीत दर्ज की है। ऐसे में यह चौथा टी20 मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। भारत जहां इस मैच को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना चाहता है, वहीं साउथ अफ्रीका की नजरें सीरीज को बराबरी पर लाने पर टिकी हुई हैं। ऐसे में सभी की नजरें अब मौसम और अंपायरों के अगले फैसले पर टिकी हैं।