लियाम लिविंगस्टोन (फोटो- सोशल मीडिया)
Liam Livingstone played 76 runs knock in ILT20: आईपीएल 2026 के लिए अबू धाबी में हुए मेगा ऑक्शन में कई विदेशी खिलाड़ियों पर टीमों ने खुलकर बोली लगाई। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बनकर सामने आए। वहीं श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथिसा पथिराना और इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन पर भी फ्रेंचाइजियों ने जमकर पैसा खर्च किया।
खास बात यह रही कि सनराइजर्स हैदराबाद ने लियाम लिविंगस्टोन को 13 करोड़ रुपये की भारी रकम में अपनी टीम से जोड़ लिया। अब लिविंगस्टोन आईपीएल 2026 में एसआरएच की जर्सी में खेलते हुए नजर आएंगे।
आईपीएल ऑक्शन के बाद लियाम लिविंगस्टोन इस वक्त इंटरनेशनल लीग टी20 में हिस्सा ले रहे हैं। वह इस टूर्नामेंट में अबू धाबी नाइट राइडर्स की ओर से खेल रहे हैं। ऑक्शन से पहले उनका फॉर्म कुछ खास नहीं रहा था, लेकिन ऑक्शन वाले दिन ही उन्होंने बल्ले से जोरदार वापसी कर सबका ध्यान खींच लिया।
डेजर्ट वाइपर्स के खिलाफ मुकाबले में लियाम लिविंगस्टोन ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों में 76 रन ठोक दिए। उनकी इस पारी में 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। लिविंगस्टोन ने 158.33 के शानदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए और अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। आईपीएल 2026 में एसआरएच के लिए खेलने से पहले उनका यह फॉर्म टीम के लिए राहत की खबर मानी जा रही है।
लिविंगस्टोन की इस शानदार पारी की बदौलत अबू धाबी नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 181 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए डेजर्ट वाइपर्स की टीम 20 ओवर में 180 रन ही बना सकी और मुकाबला 1 रन से हार गई। लिविंगस्टोन को उनकी मैच विनिंग पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पिछले आईपीएल सीजन में लियाम लिविंगस्टोन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे, लेकिन उनका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका। उन्होंने आठ पारियों में 112 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल रहा। गेंदबाजी में भी उन्होंने नौ ओवर में दो विकेट लिए। अब एसआरएच के लिए उनका नया सफर कैसा रहता है, इस पर सभी की नजरें होंगी।
ये भी पढ़ें: लखनऊ में क्यों समय पर शुरू नहीं हो पाया चौथा टी20 मैच? सच्चाई जानकर परेशान हो जाएंगे आप!
आईपीएल 2025 के बाद लियाम लिविंगस्टोन ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में जबरदस्त वापसी की। द हंड्रेड में उन्होंने बर्मिंघम फीनिक्स की कप्तानी की और टीम के टॉप स्कोरर रहे। इसके अलावा टी20 ब्लास्ट में भी उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से प्रभावी प्रदर्शन किया। यही वजह है कि आईपीएल 2026 में उनसे बड़ी उम्मीदें की जा रही हैं।