चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने अपनी टीम में किया बड़ा बदलाव (फोटो- सोशल मीडिया)
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला बीते सोमवार 14 जुलाई को संपन्न हो गया। ये मुकाबला लॉर्ड्स में खेला गया, जिसे मेजबान इंग्लैंड ने 22 रन से अपने नाम किया। इसके बाद सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से 27 जुलाई तक मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज में दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच काफी आक्रमकता देखी जा रही है। ऐसे में चौथे टेस्ट का अभी से लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इसी बीच इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट के लिए बीते मंगलावार को अपनी टीम का ऐलान कर दिया। इस ऐलान में इंग्लैंड ने घरेलू क्रिकेट के एक धांसू खिलाड़ी को शामिल किया है। दरअसल, हम स्पिनर लियाम डॉसन की बात कर रहे हैं। उन्हें शोएब बशीर की जगह टीम में शामिल किया गया। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने गेंद के अलावा बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है।
लियाम डॉसन इंग्लैंड टीम के 35 वर्षीय खिलाड़ी हैं, जो कि भारत के एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में इंग्लिश टीम का हिस्सा बने हैं। उन्होंने साल 2016 में भारत के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में अपने डेब्यू किया था। जिसके बाद उन्होंने आखिरी बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2017 में मैच खेला था। अब वो करीब 8 साल के बाद एक बार फिर से इंग्लैंड की नेशनल टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।
लियाम ने अब तक इंग्लैंड के लिए कुल 3 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 7 विकेट अपने नाम किए हैं। दूसरी तरफ 6 वनडे मुकाबलों में वो 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बना चुके हैं। वहीं, टी20 क्रिकेट में उन्होंने 14 मुकाबले खेले हैं, जहां पर वो 11 विकेट लेने में कामयाब हो पाए हैं। अगर बात करें घरेलू क्रिकेट की तो यहां पर लियाम डॉसन ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने कुल 212 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया है। लियाम ने घरेलू क्रिकेट में 35.29 की औसत के साथ 10731 रन और 371 विकेट लिए हैं।
ये भी पढ़ें: ‘लास्ट बैटर आउट होने पर कैसा लगा?’ King Charles से मिली ‘प्रिंस’ एंड कंपनी-VIDEO
चौथे टेस्ट मुकाबले के इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले मुकाबले के लिए इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है:
बेन स्टोक्स (कप्तान), जो रूट, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्राय क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, ओली पोप, जेमी ओवरटन, जोश टंग, क्रिस वोक्स।