बेन डकेट (फोटो-सोशल मीडिया)
Ben Duckett Drunk And Lost In Australia Goes Viral: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने तीन मुकाबले जीतकर सीरीज को अपने नाम कर लिया है। इस सीरीज में इंग्लैंड की टीम का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा और लगातार तीन मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
इंग्लैंड की एशेज सीरीज में कमजोर प्रदर्शन के बीच टीम के दो बल्लेबाज बेन डकेट और जेकब बेथेल ऑफ-फील्ड वीडियो के कारण मुश्किल में फंस गए हैं। एशेज में खराब प्रदर्शन के बाद अब इंग्लैंड के खिलाड़ी एक बड़े विवाद में फंस गए हैं। इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन डकेट का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वो नशे की हालात में धुत है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
🚨🚨 ECB has launched an investigation into English players beer-drinking for 6 days out of 9 during trip to Noosa just before 3rd test. – This video is of Ben Duckett, he was found by Australians on streets of Noosa under huge infleunce of alcohol. – After losing the 2nd test,… pic.twitter.com/Dsbn25VOKu — Rajiv (@Rajiv1841) December 23, 2025
एक वीडियो में बेन डकेट कुछ परेशान दिख रहे हैं, जैसे उन्हें होटल में अपना कमरा नहीं मिल रहा हो। वीडियो में एक राहगीर मजाक करते हुए उनसे पूछता है कि क्या उन्हें ट्रेनिंग ग्राउंड लौटने के लिए कैब चाहिए। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि खिलाड़ी अपने खाली समय में भी नियंत्रण बनाए रखने में असफल रहे।
यह भी पढ़ें: 5788 दिनों के बाद विजय हजारे ट्रॉफी खेलने मैदान पर उतरे विराट कोहली, ऋषभ पंत संभाल रहे टीम की कमान
वहीं, जेकब बेथेल के भी कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें उन्हें एक नाइट क्लब में किसी अजनबी के साथ ई-सिगरेट पीते और डांस करते देखा गया। इन हरकतों के कारण टीम के अनुशासन और फोकस पर सवाल उठ रहे हैं, खासकर एशेज जैसी महत्वपूर्ण सीरीज के दौरान। हालांकि, इस सीरीज को इंग्लैंड ने गंवा दिया है।
Looks like Jacob Bethell is enjoying his vape, Rob Key 🚭😂
Watch England players enjoying their ‘stag’ in Noosa after going 2–0 down in the Ashes.#Ashes #RobKey #Noosa #Murphy #JhyeRichardson #SteveSmith #Marnus #Bazball #BenStokes pic.twitter.com/f3zjp1EpJB — Charlie (@Shanks63331148) December 23, 2025
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने मामले की गंभीरता से समीक्षा शुरू कर दी है। इंग्लैंड मेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने कहा कि नोसा में टीम के ब्रेक के दौरान खिलाड़ियों की शराब पीने की खबरों की भी जांच की जाएगी। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट किया कि कोई गंभीर दुर्व्यवहार सामने नहीं आया है और यह ब्रेक खिलाड़ियों को लंबे टूर्नामेंट के दौरान आराम देने के लिए रखा गया था।
रॉब की ने कहा कि अगर कोई शिकायत आती है कि हमारे खिलाड़ी बाहर जाकर अत्यधिक शराब पी रहे थे, तो हम निश्चित रूप से इसकी जांच करेंगे। किसी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए यह स्वीकार्य नहीं है कि खिलाड़ी शराब का अत्यधिक सेवन करें।