मार्नस लाबुशेन (फोटो-सोशल मीडिया)
लॉर्ड्स: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का मुकाबला आज 11 जून से 15 जून तक खेला जाएगा। यह मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेला जाएगा। फाइनल से पहले दोनों टीमों ने अपने प्लेइंग-11 की ऐलान कर दी है। खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अपने ओपनर बल्लेबाज का बदलाव किया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मार्नस लाबुशेन पारी का आगाज करेंगे।
लाबुशेन का यह टेस्ट चैंपियनशिप का सीजन अच्छा नहीं गुजरा। उन्होंने 2023-25 के चक्र में 28.33 की औसत से रन बना सके। एक समय तो उनकी जगह खतरे में थी, लेकिन डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद मार्नस लाबुशेन को मौके दिए। अब उन्हें सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि लाबुशेन पारी की शुरुआत करेंगे। वो तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते थे और उन्हें एक स्थान और ऊपर किया जा रहा है। जो तीसरे नंबर से ज्यादा अलग नहीं हैं। उन्होंने इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए हमें विश्वास है कि वो कमाल करेंगे।
डेविड वॉर्नर ने जनवरी 2024 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। जिसके बाद उनकी जगह पर युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास को भारत के खिलाफ और श्रीलंका के खिलाफ मौका दिया गया था। लेकिन फाइनल के अहम मुकाबले को उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया है। जबकि श्रीलंका में पारी का आगाज करने वाले ट्रेविस हेड फाइनल में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।
वहीं इस टीम में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन की वापसी हुई है। वो पीठ की चोट के कारण पिछले एक साल से ज्यादा समय से टीम से बाहर थे। पीठ की सफल सर्जरी के बाद उन्होंने मैदान पर वापसी कर ली है। वहीं जोश हेजलवुड को भी प्लेइंग 11 में जगह दी गई है। पिछली बार फाइनल खेलने वाले इस बार के खिताबी मुकाबले के लिए बोलैंड को शामिल नहीं किया गया है।
साउथ अफ्रीका के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया ने किया WTC फाइनल के लिए प्लेइंग-11 का ऐलान
बोलैंड ने 2023 फाइनल में चोटिल हेजलवुड की जगह ली थी और द ओवल में भारत पर ऑस्ट्रेलिया की 209 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। टीम के 11 में से नौ सदस्य लगातार दूसरे डब्ल्यूटीसी फाइनल में खेलते नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलिया की टीम लगभग वही है, जो पिछली बार भारत के खिलाफ फाइनल में खेली थी।