कुलदीप यादव (फोटो- सोशल मीडिया)
Kuldeep Yadav: वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने पूरे मैच में 8 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में तीन विकेट लेकर उन्होंने भारतीय जीत की नींव रख दी। इस दमदार प्रदर्शन के बाद कुलदीप इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को पीछे छोड़ दिया है, जो अब दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
साल 2025 में कुलदीप यादव का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में अपनी निरंतरता से गेंदबाजी करते हुए अब तक 18 पारियों में 38 विकेट झटके हैं। वहीं सिराज ने 15 पारियों में 37 विकेट लिए हैं और दूसरे स्थान पर हैं। उनके बाद वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा का नाम आता है। इन सभी गेंदबाजों ने भारतीय टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाई है।
कुलदीप यादव ने इस साल हर प्रारूप में प्रभावशाली गेंदबाजी की है। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अब तक दो मैचों की चार पारियों में 12 विकेट हासिल किए हैं। वनडे प्रारूप में वह सात मुकाबलों में 9 विकेट झटक चुके हैं। वहीं टी-20 इंटरनेशनल में कुलदीप ने सात मैचों में 17 विकेट लेकर बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है। इसके अलावा आईपीएल 2025 में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में 15 विकेट हासिल किए थे। यह आँकड़े बताते हैं कि कुलदीप इस समय अपने करियर के सबसे लय में हैं और हर फॉर्मेट में टीम के लिए मैच विनर साबित हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें: ‘फिटनेस के मामले में वह…’, हरभजन सिंह ने रोहित-विराट पर दिया बड़ा बयान
वेस्टइंडीज सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद अब कुलदीप यादव का अगला लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में भी अपनी सफलता को जारी रखना होगा। टीम इंडिया 19 अक्टूबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी, जिसके बाद टी-20 मुकाबले होंगे। चयनकर्ताओं ने कुलदीप को इस सीरीज के लिए स्क्वॉड में जगह दी है, और अब उम्मीदें होंगी कि वह अपने शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए एक बार फिर टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएं।