भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरे मुकाबले की तस्वीरें (सोर्स- सोशल मीडिया)
India vs West Indies: दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में चौथे दिन तक जीत की दहलीज पर कदम रख लिया है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 121 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 63 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 25 और साई सुदर्शन 30 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं, जबकि यशस्वी जायसवाल दूसरी पारी में कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए।
वेस्टइंडीज को फॉलोऑन खेलने के बाद दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 390 रन बनाने में सफलता मिली। इस पारी में टीम के ओपनर जॉन कैंपबेल और अनुभवी बल्लेबाज शाई होप ने शानदार शतकीय पारी खेली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 177 रन की अहम साझेदारी की। कैंपबेल ने 199 गेंदों का सामना करते हुए 115 रन बनाए, जिनमें 12 चौके और तीन छक्के शामिल थे। वहीं, शाई होप ने 103 रन की लाजवाब पारी खेली और 12 चौके तथा 2 गगनचुंबी छक्के जड़े। इसके अलावा जस्टिन ग्रीव्स ने अर्धशतक लगाया और जेडन सील्स ने 32 रन का योगदान दिया।
भारत की गेंदबाजी भी प्रभावशाली रही। कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए, जबकि मोहम्मद सिराज ने दो विकेट हासिल किए। गेंदबाजों की मेहनत और रणनीति की बदौलत वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के बावजूद टीम इंडिया को जीत के लिए उचित स्थिति में रखा गया।
टीम इंडिया की दूसरी पारी की शुरुआत में यशस्वी जायसवाल कुछ जल्दी में दिखे। उन्होंने 7 गेंदों का सामना करते हुए 8 रन बनाए और आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल और साई सुदर्शन ने टीम की पारी को संभाला। दोनों के बीच 54 रनों की अटूट साझेदारी हो चुकी है। उनकी स्थिर बल्लेबाजी ने भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया है।
ये भी पढ़ें: जोर से लगी गेंद…हाथ से छूट बैट, राहुल को ऐसी जगह लगी चोट कि बताने में भी आ जाएगी शर्म
अंतिम दिन के लिए भारत को जीत के लिए सिर्फ 58 रन और बनाने हैं। इस जीत के साथ टीम इंडिया सीरीज में वेस्टइंडीज पर दबदबा बनाए रखेगी। याद रहे, सीरीज का पहला टेस्ट भी टीम इंडिया ने बड़ी बढ़त के साथ जीतकर अपने फॉर्म का परिचय दिया था। ऐसे में फैंस और विशेषज्ञों की निगाहें इस मैच पर टिकी हैं कि भारत कितनी जल्दी और प्रभावी तरीके से जीत दर्ज करता है। टीम के अनुभव और रणनीति की मदद से जीत की राह आसान दिख रही है।