टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान (फोटो- सोशल मीडिया)
Krishnappa Gowtham Retirement: साल 2025 के खत्म होने से पहले भारतीय क्रिकेट को एक और बड़ा झटका लगा है। कर्नाटक के अनुभवी ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम ने 22 दिसंबर को अचानक सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। भले ही उन्हें टीम इंडिया के लिए ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।
कृष्णप्पा गौतम ने करीब 14 साल तक भारतीय घरेलू क्रिकेट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। उन्होंने साल 2012 में अपने करियर की शुरुआत की थी और इसके बाद लगातार कर्नाटक टीम का अहम हिस्सा बने रहे। लेफ्ट आर्म स्पिनर के रूप में गौतम अपनी कसी हुई गेंदबाजी और निचले क्रम में तेज रन बनाने की काबिलियत के लिए जाने जाते थे।
गौतम का घरेलू रिकॉर्ड काफी प्रभावशाली रहा है। उन्होंने 59 प्रथम श्रेणी मैचों में 224 विकेट झटके। लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम 68 मैचों में 96 विकेट दर्ज हैं। वहीं टी20 फॉर्मेट में उन्होंने 92 मुकाबलों में 74 विकेट हासिल किए। गेंदबाजी के साथ-साथ कई मौकों पर उन्होंने बल्ले से भी टीम को जरूरी रन दिलाए।
आईपीएल में कृष्णप्पा गौतम कई टीमों का हिस्सा रहे। उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस और एलएसजी जैसी टीमों के लिए खेला। साल 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने उन्हें 9 करोड से ज्यादा की रकम में खरीदा था, जिसके बाद वह काफी चर्चा में आ गए थे। करीब 9 साल तक आईपीएल खेलने के दौरान उन्होंने खुद को भरोसेमंद ऑलराउंडर के रूप में साबित किया।
इंटरनेशनल क्रिकेट में गौतम को ज्यादा मौके नहीं मिल सके। उन्होंने साल 2021 में शिखर धवन की कप्तानी में भारत के लिए अपना एकमात्र वनडे मैच खेला। उस मुकाबले में उन्होंने एक विकेट लिया और बल्लेबाजी में तीन गेंदों पर दो रन बनाए। हालांकि इसके बाद उन्हें दोबारा भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पाई।
संन्यास के बाद कृष्णप्पा गौतम ने अपने भविष्य की योजनाओं को लेकर फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वह कोचिंग, मेंटरशिप या किसी अन्य भूमिका में क्रिकेट से जुड़े रहते हैं या नहीं। घरेलू क्रिकेट में उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा।